सीहोर। नगर पालिका परिषद सीहोर के कार्यालय में साधारण सभा की बैठक नपाध्यक्ष अमिता अरोरा की अध्यक्षता में संपन्न की गई. सम्मेलन में जनहित के एजेंडे के 10 विषयों पर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही परिषद सदस्यों द्वारा नगर पालिका परिषद को आगामी दिनों में कराये जाने वाले समस्त कार्यों के लिए सर्वसम्मति से कार्रवाई करने के प्रशासकीय और वित्तीय अधिकार दिये गए.
जनहित में लिये गए विषयों में आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से नगर के विभिन्न पार्क के रख रखाव और मरम्मत कार्य की दर स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 7, 25, 17 में सीसी सडक, नाली निर्माण कार्य के लिए प्राप्त दरों की स्वीकृति प्रदान की गई. इसके साथ ही रैन बसेरा के पास स्वास्थ्य और कर्मशाला शाखा के लिए भवन निर्माण कार्य सहित नगर के विभिन्न चैराहों पर स्वागत द्वार निर्माण के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावा निकाय स्वत्व की डिग्री कॉलेज के सामने स्थित भूमि पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण और जलप्रदाय व्यवस्था संचालन संधारण के लिए 50 लाख रुपये की सामग्री क्रय की स्वीकृति प्रदान की गई.
परिषद सम्मेलन के बाद 70 हितग्राहियों को योजना का लाभ प्रदान करते हुए अनेक हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया, जिससे हितग्राहियों को 50 लाख रुपये की किस्तों का भुगतान प्राप्त हुआ. इस दौरान सभी हितग्राहियों द्वारा अध्यक्ष और पार्षदों का आभार व्यक्त किया गया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संदीप श्रीवास्तव सहित पार्षद उपस्थित रहे.