सीहोर। जिले में चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. इसी कड़ी में चोरों ने बुधनी स्थित जिला सहकारी बैंक को अपना निशाना बनाया था, लेकिन वह चोरी की वारदात को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके.
छत तोड़कर बैंक के अंदर घूसे चोर
बैंक मैनेजर ने बताया कि देर रात चोरों ने पेड़ के सहारे बैंक की छत पर पहुंचे. फिर छत तोड़कर बैंक के अंदर दाखिल हुए. चोरों ने पहले तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके. बैंक मैनेजर के मुताबिक बैंक में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
हॉस्टल में चोरी के मंसूबे पर फिरा पानी, रंगे हाथ पकड़े गए चोर
घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.