सीहोर। भोपाल-इंदौर हाइवे पर आष्टा अंतर्गत सेंधोखेड़ी जोड़ के पास लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने टोल प्लाजा का पैसा बैंक जमा करने जा रहे एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी के साथ 9 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग और सूचना देने के लिए, 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.
जानकारी के मुताबिक अमलाहा टोल नाके से बैंक में पैसा जमा करने वाली एक प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी रोजाना की तरह टोल से पैसा लेकर आष्टा बैंक जमा करने जा रहा था. तभी सेंधोखेड़ी जोड़ पर बाइक सवार दो अज्ञात आरोपियों कर्मचारी पर हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले. बताया जा रहा है कि बैग में करीब 9 लाख 72 हजार रुपए थे. सूचना के बाद एसपी एसएस चौहान ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल निरीक्षण किया. मामले की जांच पड़ताल के लिए चार टीम लगाई गई हैं. एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सूचना देने वालों को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि टोल टैक्स का पैसा जमा करने जा रहे वाली कंपनी के कर्मचारी से लूट हुई है. घटना के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने कर्मचारी पर डंडे से हमला किया और रुपयों से भरा बैग लूट ले गए. बैग में करीब 9 लाख 72 हजार रुपए थे. पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. अपराधियों की जानकारी और सुराग देने पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने इनाम की घोषणा की है. इस पूरे मामले में 6 टीमें बनाई गई हैं, जो जांच पड़ताल कर रही है.