सीहोर। प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके बाद भी लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला नसरुल्लागंज की राशन की दुकान में देखने को मिला. जहां राशन लेने लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. आलम ये है कि वहां उपस्थित अधिकारी भी प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करवा रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
बता दें कि प्रशासन ने सभी दुकानों और संस्थानों को साफ निर्देश दिए हैं कि दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान दिया जाए. इसके लिए उपभोक्ताओं के लिए एक मीटर की दूरी पर गोले बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं. लेकिन प्रशासन के निर्देशों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है.