सीहोर। निजी रिसॉर्ट में हुई शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बैठक में तीसरी लहर की तैयारियों पर चर्चा की गई है. मंत्री मिश्रा ने बताया कि राजस्व नुकसान की भरपाई करने समेत अलग-अलग विभागों की समितियां भी बनाई गई है.
तीसरी लहर के लिए सरकार तैयार
कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया कि बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा की गई. इसदौरान सरकार की तैयारी, ऑक्सीजन, दवा और वेंटिलेटर की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार तीसरी लहर को लेकर सजग और तैयार है. इसके लिए हर दिन 70 से 80 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं.
टीकाकरण के लिए चलेगा अभियान
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट बैठक में टीकाकरण के लिए जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाने पर सहमति बनी है. बैठक में फैसला लिया गया है कि 1 से 3 जुलाई तक प्रदेश में टीकाकरण जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसमें सीएम, मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि टीकाकरण के लिए जागरूकता फैलाएंगे. इस दौरान सीएम जनजातीय इलाकों में जाकर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरुक करेंगे.
राजस्व भरपाई के लिए समिति बनाई
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना के दौरान सरकार को हुए राजस्व के नुकसान की भरपाई को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा की गई है. इस दौरान राजस्व समेत अलग-अलग विभागों के लिए मंत्रियों की समितियां भी बनाई गई है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राजस्व बढ़ाने के लिए राजस्व अर्जन समिति, गरीबों के मदद के लिए निर्धन कल्याण समिति, रोजगार समिति, कृषि समिति, अधोसंरचना विकास समिति, शिक्षा समिति, सुशासन समिति, स्वास्थ्य समिति, बाल कल्याम समिति का गठन किया गया है. हर समिति मे अलग-अलग मंत्रियों का ग्रुप बनाया गया है.
मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को बताया गद्दार, कहा- खाते हिंदुस्तान की, गाते पाकिस्तान की
अनुकंपा नियुक्ति को लेकर फैसला
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना में जान गंवाने वाले शासकीय सेवकों के परिजन को उसी स्तर पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी जिस स्तर पर उनके परिजन थे. मंत्री ने बताया कि अनुकंपा के नियुक्ति पत्र देने खुद जनप्रतिनिधि उनके घर जाएंगे. इसके अलावा सीएम राइज स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सीएम राइज स्कूल नई कल्पना पर आधारित है, किसी स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा, ये स्कूल पूरी तरह से नए बनाए जाएंगे.