सीहोर। सवा करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित रेलवे स्टेशन भवन का सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की विदेश यात्रा देश के लिए संकट है. (mp pragya thakur statment on rahul gandhi pub video)
राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर प्रज्ञा ठाकुरः सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि देश के एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी की विदेश यात्रा में जमीन आसमां का अंतर है. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18-18 घंटे काम करके देश को विश्व गुरु बनाने का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक पार्टी के भावी पीएम राहुल गांधी नेपाल में पब के अंदर दारू का एक गिलास हाथ में लेकर चीन की महिला जासूस से डिस्कशन कर रहे हैं. (pm modi foreign visit)
हनुमान चालीसा के विवाद पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि सभी को आराधना करने की स्वतंत्रता है, पर आराधना चिल्ला-चिल्ला कर नहीं होती है. हनुमान चालीसा का पाठ इसी क्रिया की प्रतिक्रिया है. राजस्थान सरकार ने प्रचीन मंदिर तोड़ दिए. दम हो तो मजार को हाथ लगाकर दिखाओ, औकात समझ में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का डीएनए ही खराब है. (pragya thakur statement on hanuman chalisa row)