ETV Bharat / state

प्रदेश के प्रमुख मंदिरों के ट्रस्ट भंग करने के फैसले पर लोगों का आशावादी नजरिया

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 7:28 AM IST

प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों के ट्रस्ट को भंग करने के फैसले पर लोगों का आशावादी नजरिया देखने को मिला.

postive-responses-of-citizens-on-one-law-for-all-major-temples-in-madhyapradesh
मंदिरों की ट्रस्ट को भंग करने के फैसले पर लोगों का आशावादी नजरिया

सीहोर। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों के ट्रस्ट को भंग करने का फैसला किया है. इन्हीं प्रमुख मंदिरों में से एक जिले की बुधनी विधानसभा का मां विजयासन देवी सलकनपुर धाम भी है. इस मंदिर में लगभग 8 महीनों से ट्रस्ट समिति भंग है. कमलनाथ के इस फैसले पर ईटीवी भारत ने मंदिर के महंत और जनता से बात की.

मंदिरों की ट्रस्ट को भंग करने के फैसले पर लोगों का आशावादी नजरिया


मध्यप्रदेश के छह प्रख्यात मंदिरों के ट्रस्ट भंग करने के बाद बनाए जा रहे नए कानून के लिए मंदिर के पुजारी इसे सरकार की प्रभावी फल कह रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं का भी कहना है कि मंदिरों के रख -रखाव और उनके परिसरों को खूबसूरत बनाने की दिशा में ये एक ऐतिहासिक कदम है.


इस मामले में जनता की राय काफी आशावादी नजर आई. उनका कहना है कि इस कानून से धार्मिक स्थल का विकास शानदार तरीके से होगा. पूर्ववर्ती शिवराज सरकार में ये ट्रस्ट पूरी तरह राजनीतिक आधार पर गठित था. जिसका प्रबंधन बीजेपी समर्थक नेताओं के पास था. लेकिन अब कमलनाथ सरकार ने प्रभावी तरीके से पहल करते हुए प्रदेश के 6 मंदिरों के ट्रस्ट भंग करके एक नया कानून बनाने जा रही है. जिसमें जिला कलेक्टर को अध्यक्ष और एसडीएम को प्रशासक बनाया जाएगा. इससे पुजारी और ट्रस्ट प्रबंधकों की आपसी खींचतानी पर विराम लगेगा और निर्माण में भ्र्ष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा.

सीहोर। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों के ट्रस्ट को भंग करने का फैसला किया है. इन्हीं प्रमुख मंदिरों में से एक जिले की बुधनी विधानसभा का मां विजयासन देवी सलकनपुर धाम भी है. इस मंदिर में लगभग 8 महीनों से ट्रस्ट समिति भंग है. कमलनाथ के इस फैसले पर ईटीवी भारत ने मंदिर के महंत और जनता से बात की.

मंदिरों की ट्रस्ट को भंग करने के फैसले पर लोगों का आशावादी नजरिया


मध्यप्रदेश के छह प्रख्यात मंदिरों के ट्रस्ट भंग करने के बाद बनाए जा रहे नए कानून के लिए मंदिर के पुजारी इसे सरकार की प्रभावी फल कह रहे हैं. वहीं श्रद्धालुओं का भी कहना है कि मंदिरों के रख -रखाव और उनके परिसरों को खूबसूरत बनाने की दिशा में ये एक ऐतिहासिक कदम है.


इस मामले में जनता की राय काफी आशावादी नजर आई. उनका कहना है कि इस कानून से धार्मिक स्थल का विकास शानदार तरीके से होगा. पूर्ववर्ती शिवराज सरकार में ये ट्रस्ट पूरी तरह राजनीतिक आधार पर गठित था. जिसका प्रबंधन बीजेपी समर्थक नेताओं के पास था. लेकिन अब कमलनाथ सरकार ने प्रभावी तरीके से पहल करते हुए प्रदेश के 6 मंदिरों के ट्रस्ट भंग करके एक नया कानून बनाने जा रही है. जिसमें जिला कलेक्टर को अध्यक्ष और एसडीएम को प्रशासक बनाया जाएगा. इससे पुजारी और ट्रस्ट प्रबंधकों की आपसी खींचतानी पर विराम लगेगा और निर्माण में भ्र्ष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा.

Intro:बुधनी
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध देवी धाम बुधनी विधनसभा में स्थित माँ विजयासन देवी सलकनपुर धाम जो कि ट्रस्ट हुआ करता था अभी कमलनाथ सरकार ने 6 मंदिरो के ट्रस्ट भंग कर दिया है जिसमे एक सलकनपुर देवी धाम भी है अभी लगभग 8 माह से ट्रस्ट समिति भंग है जिस पर हमने मंदिर के महंत ओर जनता से चर्च कीBody:बुधनी
रिपोर्टर मुकेश मेहता
स्लोग सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट भंग करने पर जाने मन्दिर महंत ओर जनता के मत
Anchor - मध्यप्रदेश के 6 प्रख्यात मंदिरों के ट्रस्ट भंग करने के बाद बनाये जा रहे नए कानून को लेकर जहां मंदिर के पुजारी इसे सरकार की प्रभावी फल निरूपित कर रहे है तो दूसरी और भक्तगण भी इसे मंदिरों के रख रखाब और उनके परिसरों को खूबसूरत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताते दिखे .....

- v/o1-सीहोर जिला एवं रेहटी तहसील के सुविख्यात सलकनपुर देवीधाम मंदिर का ट्रस्ट भी भंग कर दिया गया है ....पूर्ववर्ती शिवराज सरकार में यह ट्रस्ट पूरी तरह राजनीतिक आधार पर गठित था ....जिसका प्रबंधन बीजेपी समर्थक नेताओ के पास था ....लेकिन अब कमलनाथ सरकार ने प्रभावी तरीके से पहल करते हुए प्रदेश के 6 मंदिरों के ट्रस्ट भंग करके एक नया कानून बनाया ....जिसमें जिले के कलेक्टर को अध्यक्ष और एसडीएम को प्रशासक बनाया जा रहा है ....इससे पुजारी और ट्रस्ट प्रबन्धको की आपसी खींचातानी पर विराम लगेगा और निर्माण में भ्र्ष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा ....हमने सलकनपुर मंदिर के पुजारी से रायशुमारी की ..
- हमने इस नए धार्मिक कानून पर भक्तों से भी जानना चाहा कि आखिर इस सरकारी हस्तक्षेप के मायने क्या है
v / o 2- इस मामले में जनता की राय भी काफी आशावादी दिखी ...उनका कहना है कि इस कानून से धार्मिक स्थल का विकास शानदार तरीके से होगा ..
बाईट 1. महंत प्रभु दयाल शर्मा (सलकनपुर देवी धाम)
बाईट 2. दर्शनार्थीConclusion:क्रप्या इसे अपने हिसाब से अच्छे से बना ले इस लिए रेडी टू बना कर नही भेजी
माफ़ी चाहता हु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.