सीहोर। जिले के बुधनी विधानसभा के सभी घाटों पर रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है. जिसे देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है और रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने डिमावर क्षेत्र और लाड़कुई क्षेत्र से कुल पांच डंपर और तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं. जिनका प्रयोग अवैध रेत के परिवहन में किया जा रहा था.
जिले में रेत तस्करों के हौसले बुलंद हैं यही कारण है कि दिन-दहाड़े रेत से भरे सैंकड़ों ट्रक सड़कों पर गुजरते रहते हैं. ऐसे में प्रशासन भी सख्त हो गया है. जिसके चलते नरसरुल्लागंज पुलिस ने डिमावर क्षेत्र से अवैध रेत का परिवहन करने वाले तीन डंपर और तीन ट्रैक्टर को पकड़ा है. वहीं लाड़कुई क्षेत्र में रेत से भरे दो डंपर पकड़े गए हैं. इस तरह कुल पांच डंपर और तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं.
बताया जाता है कि रेत माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है. जिसके चलते प्रशासन अभी तक इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है. यही कारण है कि रेत तस्कर बैखौफ होकर नदियों का सीना छलनी कर रहे हैं. वहीं खनिज विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है.