सीहोर। जिले के दोराहा थाना अन्तर्गत अपहरण का मामला सामने आया है. सोनकच्छ गांव में दो दिन पहले माखन सिंह मीणा का सात साल का बेटा स्कूल से आने के बाद अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी एक अज्ञात युवक हेलमेट लगाकर बाइक से आया और सारस को बाइक पर बैठाकर रफू चक्कर हो गया. यह नजारा देखकर सारस के दोस्तों ने उनके परिजनों को पूरी बात बताई.
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने टीम बनाकर खोजबीन शुरू कर दी. कुछ घंटे बाद पुलिस की घेराबंदी से बाइक सवार बदमाश ने उसे गांव की बस में बैठा दिया. पुलिस ने बालक को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था. मामले में पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की और संदेही के रूप में रोहित मीणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उस पर बाजार व रिश्तेदारों का लगभग चार लाख रुपए का कर्ज है. आरोपी ने कर्ज चुकाने के लिए किसी पैसे वाले के बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया.