सीहोर। नसरुल्लागंज में पुलिस ने शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 बाइक्स भी बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस को आशंका है कि आरोपियों से कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम छिदगांव मौजी निवासी राहुल उइके ने थाना नसरुल्लागंज में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद 28 अक्टूबर को थाना प्रभारी मनोज सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सुआपानी में राजू लोहार, शेखर लोहार और संतोष मालवीय निवासी ग्राम आम्बाकदीम चोरी की बाइक बेचने के लिए घर में छुपाकर रखे हुए है.
सूचना मिलने के बाद एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने तत्काल एक टीम गठित कर दबिश दी गई, इस दौरान आरोपियों के घर से चोरी हुई बाइक बरामद की गई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों द्वारा अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी कर ग्राम सुआपानी और आम्बा कदीम के पास झाड़ियों और खेत में छुपाकर रखना कबूल किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोटर साइकिल जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 40 हजार रुपए जब्त कि गई है.