सीहोर। जिले के इछावर में नाबालिग के साथ दो बार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके अवैध निर्माण को पुलिस ने तोड़ दिया है. वहीं आरोपी के घर से अवैध रेत और बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी मिलने पर वन विभाग और खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ रासुका की भी कार्रवाई की जाएगी.
नाबालिग के साथ दो बार किया दुष्कर्म
मिली जानकारी के मुताबिक गांव शमापूरा का 22 वर्षीय आरोपी शाहरुख ने 11 अक्टूबर 2019 को गांव की ही एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया था. ममाले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. करीब एक माह जेल में रहने के बाद आरोपी को जबलपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. जेल ले छूटने के बाद घर आते ही एक बार फिर 31 दिसंबर को आरोपी ने नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सीएम के निर्देश के बाद कार्रवाई
मामला वीरपुर डैम में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा. इसपर सीएम ने एसपी से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आया और बुधवार को कलेक्टर अजय गुप्ता और एसपी ने 4 विभागों की संयुक्त टीम बनाकर आरोपी के घर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं उसके द्वारा अतिक्रमण कर बनाया गया घर को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया. कार्रवाई के दौरान अवैध सागौन की लकड़ी को वन विभाग ने और रेत को माइनिंग विभाग ने जब्त किया है.