ETV Bharat / state

Yearly Horoscope: 5 खास योग के साथ शुरू हो रहा साल 2023, जानिए किस राशि के लिए कैसा रहेगा.. - 5 खास योग के साथ शुरू हो रहा साल 2023

New Year 2023 Horoscope: साल 2023 में राशिचाल क्या कहती है, किन राशि के जातकों के लिए नया साल खुशियां लाता है और किन राशि के जातकों को अभी धैर्य रखना पड़ेगा... आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा से साल 2023 की सभी 12 साल के राशियों का भविष्यफल..(Yearly Horoscope 2023 Prediction)

Yearly Horoscope Etv Bharat
वार्षिक राशिफल Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Dec 31, 2022, 10:35 AM IST

5 खास योग के साथ शुरू हो रहा साल 2023

नए साल में राशियों का चाल कैसा रहेगा (New Year 2023 Horoscope) ज्योतिष की दृष्टि से राशियों पर क्या असर पड़ेगा. किन राशियों पर इसका अद्भुत असर देखने को मिलेगा और किन राशियों के जातकों को संभलकर रहना जरूरी होगा. तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा से कि आने वाला साल 2023 सभी 12 राशियों पर क्या असर डालेगा और किन राशिफल के जातकों को किस तरह के उपाय करने चाहिए. (Yearly Horoscope 2023 Prediction)

1. मेष: साल 2023 में आपके सपने ना सिर्फ पूरे होंगे, बल्कि जल्दी-जल्दी पूरे होंगे. जो भी मिलेगा ज्यादा ज्यादा मिलेगा, भरपूर मिलेगा. मंगलवार को गुड़ और चने की दाल दान करें.
2. वृषभ: साल 2023 में खुशियां द्वार पर दस्तक देंगी, सफलता की नई नई राहें खुलेंगी. आंगन में बहारें खिलेंगी, शुक्रवार को सफेद कपास मंदिर में रखकर आएं.
3. मिथुन: वर्ष 2023 मिलाजुला है, लेकिन तरक्की तो मिलकर रहेगी. तकरार बढ़ेगी, तनाव भी होगा पर तत्काल उन पर नियंत्रण भी होगा. हर बुधवार तोते को बाजरा खिलाएं.
4. कर्क: आगे बढ़ती गाड़ी बार-बार रुक रही थी, तो इस साल यह जमकर स्पीड पकड़ेगी. सफलता, समृद्धि और सम्मान सामने से खुद चलकर आएंगे, सोमवार को चांदी खरीदकर लाएं.

New Year 2023 ज्योतिषाचार्य की नजर में MP की राजनीति में परिवर्तन योग, हाशिए पर जा सकते हैं कुछ स्थापित लोग

5. सिंह: नए साल पर सेहत के सितारे गर्दिश में होंगे. हाइपरटेंशन की समस्या हो सकती है, लेकिन समाज में लोकप्रियता बढ़ेगी. लालच पर कंट्रोल करें, नजदीक के माता मंदिर में नारियल पर अक्षत रखकर चढ़ाएं.
6. कन्या: साल 2023 में वाहन खरीदेंगे और व्यवसाय है तो नया बदलाव होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें, विवादों से बचें. नया वर्ष हरियाली लाया है, हराभरा कर के जाएगा. किसी स्वस्थ बुजुर्ग महिला को हरी साड़ी दान करें.
7. तुला: वर्ष 2023 में आपको लखपति होने से कोई नहीं रोक सकता, बशर्ते व्यसनों और बुरी आदतों पर नियंत्रण हो. रोमांस के सितारे चमकदार बने हैं, किसी भी पूर्णिमा पर चंद्रमा को दूध और मिश्री चढ़ाकर शिव आराधना करें.
8. वृश्चिक: साल 2023 में नया घर मिलेगा, तरक्की भी होगी. आपके संघर्षों का मीठा फल मिलेगा, लेकिन इम्युनिटी कमजोर है तो बहुत ध्यान रखें. मंगलवार को हनुमान मंदिर में लाल कपड़े में 7 बादाम बांधकर चढ़ाएं.

परिवार के साथ अगर एंजॉय करना चाहते हैं नया साल...तो MP के इस पर्यटक स्थल पर करें धमाल, सैलानियों के लिए है खास

9. धनु: आपके लिए भी नए घर के सितारे बुलंद हैं, सेहत की गाड़ी अब पटरी पर आएगी. तकलीफों से राहत मिलेगी, मां बगुलामुखी को हल्दी की गांठ अर्पित करें, मनोकामनाएं पूरी होंगी.
10. मकर: इस साल नया कारोबार शुरु कर सकते हैं, कानूनी मामलों में चमकदार सफलता हासिल होगी. रिश्तों में मधुरता आएगी, धन के मामले में अब अच्छा समय है. शनिवार को तेल चुपड़ी रोटी काले कुत्ते को खिलाएं.
11. कुंभ: एक शानदार और बेहतरीन साल आपके सामने है, उपलब्धियां, उन्नति और मनचाही ऊंचाई आप पाकर ही रहेंगे. शनिवार से शनिवार लगातार 8 दिन काली चींटियों को शक्कर और खोपरा, बुरा खिलाएं.
12. मीन: सेहत को लेकर सावधानी बरतें, मिली-जुली खुशियां साल भर आती रहेंगी. त्वचा और दांतों में परेशानी हो सकती है, घर में संबधों को सुधारें. किसी भी गणेश मंदिर में गुरुवार या चतुर्थी को लड्डू चढ़ाएं.

5 खास योग के साथ शुरू हो रहा साल 2023

नए साल में राशियों का चाल कैसा रहेगा (New Year 2023 Horoscope) ज्योतिष की दृष्टि से राशियों पर क्या असर पड़ेगा. किन राशियों पर इसका अद्भुत असर देखने को मिलेगा और किन राशियों के जातकों को संभलकर रहना जरूरी होगा. तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा से कि आने वाला साल 2023 सभी 12 राशियों पर क्या असर डालेगा और किन राशिफल के जातकों को किस तरह के उपाय करने चाहिए. (Yearly Horoscope 2023 Prediction)

1. मेष: साल 2023 में आपके सपने ना सिर्फ पूरे होंगे, बल्कि जल्दी-जल्दी पूरे होंगे. जो भी मिलेगा ज्यादा ज्यादा मिलेगा, भरपूर मिलेगा. मंगलवार को गुड़ और चने की दाल दान करें.
2. वृषभ: साल 2023 में खुशियां द्वार पर दस्तक देंगी, सफलता की नई नई राहें खुलेंगी. आंगन में बहारें खिलेंगी, शुक्रवार को सफेद कपास मंदिर में रखकर आएं.
3. मिथुन: वर्ष 2023 मिलाजुला है, लेकिन तरक्की तो मिलकर रहेगी. तकरार बढ़ेगी, तनाव भी होगा पर तत्काल उन पर नियंत्रण भी होगा. हर बुधवार तोते को बाजरा खिलाएं.
4. कर्क: आगे बढ़ती गाड़ी बार-बार रुक रही थी, तो इस साल यह जमकर स्पीड पकड़ेगी. सफलता, समृद्धि और सम्मान सामने से खुद चलकर आएंगे, सोमवार को चांदी खरीदकर लाएं.

New Year 2023 ज्योतिषाचार्य की नजर में MP की राजनीति में परिवर्तन योग, हाशिए पर जा सकते हैं कुछ स्थापित लोग

5. सिंह: नए साल पर सेहत के सितारे गर्दिश में होंगे. हाइपरटेंशन की समस्या हो सकती है, लेकिन समाज में लोकप्रियता बढ़ेगी. लालच पर कंट्रोल करें, नजदीक के माता मंदिर में नारियल पर अक्षत रखकर चढ़ाएं.
6. कन्या: साल 2023 में वाहन खरीदेंगे और व्यवसाय है तो नया बदलाव होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें, विवादों से बचें. नया वर्ष हरियाली लाया है, हराभरा कर के जाएगा. किसी स्वस्थ बुजुर्ग महिला को हरी साड़ी दान करें.
7. तुला: वर्ष 2023 में आपको लखपति होने से कोई नहीं रोक सकता, बशर्ते व्यसनों और बुरी आदतों पर नियंत्रण हो. रोमांस के सितारे चमकदार बने हैं, किसी भी पूर्णिमा पर चंद्रमा को दूध और मिश्री चढ़ाकर शिव आराधना करें.
8. वृश्चिक: साल 2023 में नया घर मिलेगा, तरक्की भी होगी. आपके संघर्षों का मीठा फल मिलेगा, लेकिन इम्युनिटी कमजोर है तो बहुत ध्यान रखें. मंगलवार को हनुमान मंदिर में लाल कपड़े में 7 बादाम बांधकर चढ़ाएं.

परिवार के साथ अगर एंजॉय करना चाहते हैं नया साल...तो MP के इस पर्यटक स्थल पर करें धमाल, सैलानियों के लिए है खास

9. धनु: आपके लिए भी नए घर के सितारे बुलंद हैं, सेहत की गाड़ी अब पटरी पर आएगी. तकलीफों से राहत मिलेगी, मां बगुलामुखी को हल्दी की गांठ अर्पित करें, मनोकामनाएं पूरी होंगी.
10. मकर: इस साल नया कारोबार शुरु कर सकते हैं, कानूनी मामलों में चमकदार सफलता हासिल होगी. रिश्तों में मधुरता आएगी, धन के मामले में अब अच्छा समय है. शनिवार को तेल चुपड़ी रोटी काले कुत्ते को खिलाएं.
11. कुंभ: एक शानदार और बेहतरीन साल आपके सामने है, उपलब्धियां, उन्नति और मनचाही ऊंचाई आप पाकर ही रहेंगे. शनिवार से शनिवार लगातार 8 दिन काली चींटियों को शक्कर और खोपरा, बुरा खिलाएं.
12. मीन: सेहत को लेकर सावधानी बरतें, मिली-जुली खुशियां साल भर आती रहेंगी. त्वचा और दांतों में परेशानी हो सकती है, घर में संबधों को सुधारें. किसी भी गणेश मंदिर में गुरुवार या चतुर्थी को लड्डू चढ़ाएं.

Last Updated : Dec 31, 2022, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.