सीहोर। पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और लॉकडाउन भी लगा हुआ है, कोरोना महामारी को लेकर शासन-प्रशासन रोकथाम के प्रयास करने में लगा हुआ है. सभी क्षेत्रों के रास्ते भी सील कर दिए गए हैं, किसी व्यक्ति को एक जिले से दूसरे जिले में जाना है तो उसे परमिशन लेना होगी.
लेकिन नाव घाटों पर प्रशासन नजर नहीं आ रहा है, कहीं न कहीं ये प्रशासन की बड़ी चूक है. ये पूरा मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र के नसरूल्लागंज अंतर्गत आने वाले नर्मदा तटों का है. नीलकण्ठ गांव में नाव ठेकेदार को न ही कोरोना वायरस का डर है और न ही प्रशासन का, नाव ठेकेदार प्रतिदिन मुसाफिरों को होशंगाबाद-हरदा जिले से नर्मदा नदी पार कराकर सीहोर जिले में प्रवेश करा रहे हैं. जबकि होशंगाबाद जिला कोरोना वायरस से संक्रमित है, इसी जिले के नाव ठेकेदार मुसाफिरों को नाव के माध्यम से नर्मदा नदी पार कराकर सीहोर जिले में प्रवेश करा रहे हैं.