सीहोर। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सावरकर पर बांटी गई विवादित किताब को लेकर कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से आज देश में 40 सांसदों पर आ गई. उन्होंने कहा, 'कांग्रेसी सावरकर की क्या होड़ करेंगे, सावरकर ने देश के लिए तनमन और अपना परिवार समर्पित कर दिया था'.
मिश्रा का कहना है कि 'देश के स्वतत्रता संग्राम सैनानियों का अपमान करने की आदत कांग्रेस में शुरू से ही रही है, सावरकर ने इस देश के लिए अपना सबकुछ दे दिया था. लेकिन कांग्रेस हमेशा उनका अपमान करती है. जिसका परिणाम आज वह भुगत रही है. जो पार्टी कभी देश में सबसे ज्यादा सीटें जीतती थी. आज वह 40 सीटों पर आ गई है. जो संसद में अपनी दम पर नेता प्रतिपक्ष भी नहीं चुन पाती'.
CAA पर लोगों को भ्रमित कर रही है कांग्रेस
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाई, फिर राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधा हटाई. हर मामला आसानी से सुलझा. देश में कही कोई विवाद नहीं हुआ. लेकिन कांग्रेसियों को लगने लगा कि, इस तरह से तो मोदी और अमित शाह देश की जनता के दिलो में जगह बना लेंगे. इसलिए जैसे ही CAA का कानून आया इन लोगों को मौका मिल गया देश मे आग लगाने का. कांग्रेसियों ने बसों पर पेट्रोल बम फेंकना शुरू कर दिया. आशांति फैलाई लोगों को गुमराह किया. इस तरह देश में हिंसा फैलाई गई'.
इसके साथ ही मिश्रा ने सीएए और एनआरसी को लेकर कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि असम और पश्चिम बंगाल में सीएए को लेकर जो हिंसा हुई उसके पीछे कांग्रेस का हाथ है.