सीहोर। जिले में कुल यूरिया 3120, डीएपी 2756, एसएसपी 3079 एवं 1518 मीट्रिक टन एनपी उपलब्ध है. जिले में रासायनिक उर्वरक की पर्याप्तउपलब्धता है. वर्तमान में जिले में रबी फसलों की बुआई का कार्य प्रगति पर है, जिससे बेसल डोज के रूप में डीएपी, एनपीके एवं एसएसपी गेहूं की बोवनी के लिए दी गई है. प्रथम सिंचाई के साथ यूरिया की आवश्यकता होगी. कृषि विभाग के उप संचालक केके पाण्डे ने यह जानकारी दी.
डिमांड भी भेजी है : पांडे ने बताया कि रबी फसलों के लिए सीहोर जिले के लिए 76500 मीट्रिक टन यूरिया, 22000 मीट्रिक टन डीएपी, 28000 मीट्रिक टन एसएसपी एवं 15000 मीट्रिक टन एनपीके की मांग भेजी गयी है. इसमें नवम्बर के लिए किसानों की आवश्यकता को देखते हुए 26500 मीट्रिक टन यूरिया 12000 मीट्रिक टन डीएपी, 14000 मीट्रिक टनएसएसपी एवं 7000 मीट्रिक टन एनपीके की मांग प्रस्तावित है.