ETV Bharat / state

MP Sehore : पार्वती बांध परियोजना में जमीन देने वाले दिव्यांग किसान को नहीं मिला मुआवजा, कहीं सुनवाई नहीं - कहीं सुनवाई नहीं

पार्वती बांध परियोजना के तहत किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया. बांध बनकर तैयार है लेकिन जिन किसानों की जमीन पर यह बांध खड़ा हुआ है, वे किसान मुआवजे के लिए तरस रहे हैं. उनके पास अब रोजी- रोटी के भी अन्य साधन नहीं बचे हैं. एक दलित दिव्यांग किसान अपनी जमीन के मुआवजा के लिए सरकारी दफ्तरों में गुहार लगाता फिर रहा है. उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. (Farmer not get compensation) (No hearing anywhere) (Parvati dam project)

Farmer not get compensation
पार्वती बांध परियोजना में जमीन देने दिव्यांग किसान को नहीं मिला मुआवजा
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 4:54 PM IST

सीहोर। करोडों रुपए की लागत से सीहोर और राजगढ के बीच पार्वती नदी पर पानी के संरक्षण के उदेश्य से वृहद बांध बनाया गया है. इसके लिए सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अनेक किसानों की जमीन राजस्व विभाग ने अधिग्रहीत की गई है. इसमें ग्राम हिंगोनी के एक दलित दिव्यांग किसान परशराम अहिरवार की 0.120 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण 2021 में किया गया था. इसके साथ जिन अन्य किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था, उन्हें मुआवजा राशि भी प्रदान की जा चुकी है, लेकिन दलित किसान एक साल बीत जाने के बाद भी मुआवजे के लिए परेशान है.

ये है किसान का दर्द : ये किसान राजस्व विभाग से लेकर जनप्रतिनिधियों से न्याय की मांग करने को विवश है. सरकार नुमांइदे किस तरह कार्य करते हैं, ये केस बताता है. किसान का दर्द है कि जो जमीन उसके परिवार का भरण पोषण करती थी, वह जमीन भी सरकार ने ले ली है और कीमत तो दूर, मुआवजे की राशि की प्रक्रिया में उसका सूची से नाम तक गायब है.

बांध के नाम पर ज़मीन अधिग्रहण के खिलाफ आदिवासी, छिंदवाड़ा आदिवासियों की पंचायत चुनाव बहिष्कार की धमकी

विधायक से भी की फरियाद : किसान परशराम का दर्द है कि एक तो वह दिव्यांग है और अब जमीन का भी सहारा नहीं है. किसान ने एसडीएम से भी गुहार लगाई. अब कलेक्टर को आवेदन दिया है और सीहोर विधानसभा का नेतृत्व करने वाले विधायक सुदेश राय को भी अपना दुखड़ा सुनाया है. (Farmer not get compensation) (No hearing anywhere) (Parvati dam project)

सीहोर। करोडों रुपए की लागत से सीहोर और राजगढ के बीच पार्वती नदी पर पानी के संरक्षण के उदेश्य से वृहद बांध बनाया गया है. इसके लिए सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अनेक किसानों की जमीन राजस्व विभाग ने अधिग्रहीत की गई है. इसमें ग्राम हिंगोनी के एक दलित दिव्यांग किसान परशराम अहिरवार की 0.120 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण 2021 में किया गया था. इसके साथ जिन अन्य किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था, उन्हें मुआवजा राशि भी प्रदान की जा चुकी है, लेकिन दलित किसान एक साल बीत जाने के बाद भी मुआवजे के लिए परेशान है.

ये है किसान का दर्द : ये किसान राजस्व विभाग से लेकर जनप्रतिनिधियों से न्याय की मांग करने को विवश है. सरकार नुमांइदे किस तरह कार्य करते हैं, ये केस बताता है. किसान का दर्द है कि जो जमीन उसके परिवार का भरण पोषण करती थी, वह जमीन भी सरकार ने ले ली है और कीमत तो दूर, मुआवजे की राशि की प्रक्रिया में उसका सूची से नाम तक गायब है.

बांध के नाम पर ज़मीन अधिग्रहण के खिलाफ आदिवासी, छिंदवाड़ा आदिवासियों की पंचायत चुनाव बहिष्कार की धमकी

विधायक से भी की फरियाद : किसान परशराम का दर्द है कि एक तो वह दिव्यांग है और अब जमीन का भी सहारा नहीं है. किसान ने एसडीएम से भी गुहार लगाई. अब कलेक्टर को आवेदन दिया है और सीहोर विधानसभा का नेतृत्व करने वाले विधायक सुदेश राय को भी अपना दुखड़ा सुनाया है. (Farmer not get compensation) (No hearing anywhere) (Parvati dam project)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.