सीहोर। पंचायत सचिव कैलाश बागवान एवं पटवारी रोहित वर्मा को निलंबित करने से सचिवों व पटवारियों में हड़कंप है. दोनों का निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालय आष्टा ही रहेगा. इन्हें नियमानुसार भत्ते की पात्रता होगी. एसडीएम आष्टा एवं जनपद पंचायत सीईओ आष्टा को कारण बताओ नोटिस हुआ जारी.
एसडीएम को सीईओ को नोटिस : इसी कड़ी में एसडीएम आष्टा आनन्द सिंह राजावत एवं जनपद सीईओ आष्टा अमित व्यास को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के सर्वे कार्य में घोर लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता रखने के लिए कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि एसडीएम एवं जनपद सीईओ अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस में अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करें.