सीहोर। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. घायलों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मेहरबान सिंह ने बताया कि पांच यात्री घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचे थे. एक यात्री को गंभीर चोट आई है. उसे होशंगाबाद रेफर किया गया है. चार अन्य यात्रियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
घायल यात्री बुधनी व निनौर के : घायल सभी यात्री बुधनी एवं निनौर के बताए जा रहे हैं. रेहटी थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि इस मामले में रेहटी थाना पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध किया जाएगा. फिलहाल दुर्घटना की जांच की जा रही है. इसके बाद इस मामले में प्रकरण दर्ज करेंगे.
![MP Sehore Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/sehore-4-sd_04112022120328_0411f_1667543608_1081.jpeg)
जंगली जानवर को बचाने की कोशिश में पलटा ट्रैक्टर, कई घंटे तक स्टेयरिंग के बीच फंसा रहा चालक
सड़क के गड्ढे बन रहे दुर्घटना का कारण : बुदनी से संदलपुर तक हाईवे मार्ग की हालत बेहद खस्ता है. पूरी रोड गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढों के कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके बाद भी इन गड्ढों को भरने का कार्य नहीं किया जा रहा है. बुदनी से संदलपुर तक मार्ग नेशनल हाईवे हो चुका है, लेकिन इसका कार्य भी शुरू नहीं किया जा रहा है. सबसे ज्यादा परेशानियां दो पहिया वाहन चालकों को आती हैं. आए दिन गड्ढों के कारण ये दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. हालांकि वाहन भी अंधी रफ्तार से चलते हैं, इसके कारण भी दुर्घटनाएं हो रही हैं. (MP Sehore Accident) (5 passengers injured) (One critical condition) (Collision bus and tanker)