सिहोर। जिले के नसरुल्लागंज में खाद्य विभाग ने अनाज की खरीद बिक्री करने वाले व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. (mp pds scam Sehore) विभाग ने अवैध गतिविधियों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए व्यापारी के यहां से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को दिए जाने वाले चावल से भरी ट्राली भी जब्त की. ट्राली में करीब 42 क्विटंल चावल मिला जिसे विभाग ने कृषि उपज मंडी में खड़ा किया. शिकायत मिलने एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने कार्रवाई करते हुए एक मूंग से भरी हुई ट्राली भी जब्त की.
गरीबों के अनाज का व्यापार:विगत दिनों से स्थानीय प्रशासन लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग ने एक व्यापारी के के गोदाम में छापा मारा. जहां मूंग से भरी हुई ट्राली जब्त की गई. जांच के दौरान सोसायटी (mp public distribution system) में गरीबों को बांटे जाने वाले चावल की ट्राली भी जब्त की गई. जानकारी के अनुसार किसानों की शिकायत पर एक व्यापारी द्वारा बेचे जा रहे मूंग को लेकर एसडीएम दिनेश सिंह तोमर ने कार्रवाई की. (Sehore sdm seized pds ration)
गरीबों को बांटे जाने वाले चावल की तस्करी, पकड़े गए ट्रक से 69 क्विंटल चावल जब्त, आरोपी मौके से फरार
खाद्य विभाग व्यापारियों व फड़ियों के फड़ो की जांच कर था, इस बीच नगर के व्यापारियों की तलाशी के दौरान नगर के सुशील अग्रवाल की दुकान पर पहुंचकर जांच की. जहां सोसाइटी में दिए जाने वाले चावल ट्रॉली में भरे मिले. वही फूड इंस्पेक्टर प्रकाश यादव ने ट्राली की जांच की तो ट्राली में लगभग 42 क्विटंल चावल मिला. जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए उक्त ट्राली सहित चावल को जब्त कर कृषि उपज मंडी में खड़ा कर दिया. (poor people ration illegal transportation in mp) (mp public distribution system)