ETV Bharat / state

MP के आष्टा में विवादास्पद बैनर लगाने पर हिंदू संगठन और प्रशासन आमने-सामने - प्रशासन बोला परमिशन नहीं ली

हिंदू राष्ट्रवाद को लेकर सीहोर जिले के आष्टा में तनातनी जारी है. हिंदू राष्ट्र लिखा एक बैनर को बीच सड़क हवामें टांगने से प्रशासन और हिंदू संगठनों के बीच ठन गई है. प्रशासन का कहना है कि इस किस्म का बैनर टांगने की परमिशन नहीं ली गई. वहीं, हिंदू संगठनों का कहना है कि इस बैनर पर किसे आपत्ति है, नाम बताएं.

Hindu organization Hindu rashtra banner
MP के आष्टा में विवादास्पद बैनर टांगने पर हिंदू संगठन व प्रशासन
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 2:58 PM IST

सीहोर(आष्टा)। जिले के आष्टा में हनुमान जयंती को लेकर हिंदू संगठन लगातार अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. मंगलवार रात्रि में हिंदू संगठनों द्वारा पूरे नगर को केसरिया ध्वज लगाकर सजाया गया. वहीं कन्नौद रोड पर हिंदू राष्ट्र लिखा बैनर भी टांगा गया. इस बैनर को लेकर प्रशासन और हिन्दू संगठन के लोग आमने-सामने आ गए हैं. बैनर को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है और इसे उतारने की कार्रवाई की बात कर रहा है. साथ ही किसने इसे लगाया उनकी पहचान की भी कोशिश की जी रही है. वहीं प्रशासन के अफसरों की इस बारे में हिंदू संगठनों से वार्तालाप चल रही है, क्योंकि जिले के कुछ संगठन बैनर उतारने का विरोध कर रहे हैं.

प्रशासन बोला- परमिशन नहीं ली : सीहोर जिला प्रशासन का कहना है कि कन्नौद रोड पर लगे उक्त बैनर के संबंध में किसी किस्म की कोई परमिशन हिंदू संगठनों ने नहीं ली है. वहीं हिंदू संगठनों का कहना है इस बैनर पर जिसको आपत्ति है, उसका नाम बताया जाए. प्रशासन की ओर से तहसीलदार शैलेश द्विवेदी कन्नौद रोड पहुंचे तथा हिंदू संगठनों के प्रमुखों से चर्चा की. वहीं हिंदू संगठनों के प्रमुख एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कन्नौद रोड पर मौजूद हैं.

Hindu organization Hindu rashtra banner
MP के आष्टा में विवादास्पद बैनर टांगने पर हिंदू संगठन व प्रशासन आमने सामने

दोनों पक्षों के बीच बातचीत : हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है कि प्रशासन कह रहा है कि इस बैनर को लेकर आपत्ति-शिकायत आई है. हम प्रशासन से मांग करते है कि वो शिकायतकर्ता-आपत्तिकर्ता का नाम बताएं. इस मामले में SDM का कहना है कि वह खामखेड़ा बैजनाथ में हैं. मौके पर पहुंचे तहसीलदार शैलेश द्विवेदी का कहना है अभी हम बातचीत कर पूरी जानकारी ले रहे हैं.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

आजकल गर्म है हिंदू राष्ट्र का मुद्दा : बता दें कि आजकल हिंदू राष्ट्र का मुद्दा पूरे देश में चर्चा में है. मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के साथ ही कई कथा वाचक इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं. साथ ही हिंदू संगठनों के लोग भी लगातार इन कथा वाचकों का समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी खुले तौर पर तो नहीं, लेकिन इस मुद्दे पर मौन सहमति देती रहती है.

सीहोर(आष्टा)। जिले के आष्टा में हनुमान जयंती को लेकर हिंदू संगठन लगातार अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. मंगलवार रात्रि में हिंदू संगठनों द्वारा पूरे नगर को केसरिया ध्वज लगाकर सजाया गया. वहीं कन्नौद रोड पर हिंदू राष्ट्र लिखा बैनर भी टांगा गया. इस बैनर को लेकर प्रशासन और हिन्दू संगठन के लोग आमने-सामने आ गए हैं. बैनर को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है और इसे उतारने की कार्रवाई की बात कर रहा है. साथ ही किसने इसे लगाया उनकी पहचान की भी कोशिश की जी रही है. वहीं प्रशासन के अफसरों की इस बारे में हिंदू संगठनों से वार्तालाप चल रही है, क्योंकि जिले के कुछ संगठन बैनर उतारने का विरोध कर रहे हैं.

प्रशासन बोला- परमिशन नहीं ली : सीहोर जिला प्रशासन का कहना है कि कन्नौद रोड पर लगे उक्त बैनर के संबंध में किसी किस्म की कोई परमिशन हिंदू संगठनों ने नहीं ली है. वहीं हिंदू संगठनों का कहना है इस बैनर पर जिसको आपत्ति है, उसका नाम बताया जाए. प्रशासन की ओर से तहसीलदार शैलेश द्विवेदी कन्नौद रोड पहुंचे तथा हिंदू संगठनों के प्रमुखों से चर्चा की. वहीं हिंदू संगठनों के प्रमुख एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कन्नौद रोड पर मौजूद हैं.

Hindu organization Hindu rashtra banner
MP के आष्टा में विवादास्पद बैनर टांगने पर हिंदू संगठन व प्रशासन आमने सामने

दोनों पक्षों के बीच बातचीत : हिंदू संगठनों के लोगों का कहना है कि प्रशासन कह रहा है कि इस बैनर को लेकर आपत्ति-शिकायत आई है. हम प्रशासन से मांग करते है कि वो शिकायतकर्ता-आपत्तिकर्ता का नाम बताएं. इस मामले में SDM का कहना है कि वह खामखेड़ा बैजनाथ में हैं. मौके पर पहुंचे तहसीलदार शैलेश द्विवेदी का कहना है अभी हम बातचीत कर पूरी जानकारी ले रहे हैं.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें..

आजकल गर्म है हिंदू राष्ट्र का मुद्दा : बता दें कि आजकल हिंदू राष्ट्र का मुद्दा पूरे देश में चर्चा में है. मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के साथ ही कई कथा वाचक इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं. साथ ही हिंदू संगठनों के लोग भी लगातार इन कथा वाचकों का समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी खुले तौर पर तो नहीं, लेकिन इस मुद्दे पर मौन सहमति देती रहती है.

Last Updated : Apr 5, 2023, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.