ETV Bharat / state

सीहोर: 'किल कोरोना' अभियान में दो लाख से अधिक घरों तक पहुंचा स्वास्थ्य विभाग

मध्यप्रदेश के जिलों समेत सीहोर में एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलाए गए किल कोरोना अभियान में स्वास्थ्य सर्वे के 240 दलों ने 2 लाख 72 हजार 76 घरों का सर्वे किया. अभियान के दौरान 20 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजीटिव मिली है.

Kill Corona campaign
किल कोरोना अभियान में 2 लाख से अधिक घरों तक पहुंचा स्वास्थ्य अमला
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 9:02 PM IST

सीहोर। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान चलाया गया था. सीहोर जिले में स्वास्थ्य विभाग के शहरी और ग्राम स्तरीय अमले ने दो लाख 72 हजार से अधिक घरों तक पहुंचकर 14 लाख 80 हजार 278 लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है.

जिले में अभियान की सफलता के लिए ग्राम और शहरी स्तर पर 240 स्वास्थ्य सर्वे दल बनाए गए थे, जिसमें ग्रामीण स्तर पर 211 और शहरी स्तर पर 29 दल बनाए गए थे. किल कोरोना अभियान के दौरान फीवर क्लीनिक में रेफर किए गए 758 व्यक्तियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल कराए गए, जिनमें से 20 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के करीब 12 लाख 18 हजार 51 व्यक्तियों और शहरी क्षेत्र में तकरीबन 2 लाख 62 हजार 227 व्यक्तियों से संपर्क कर किल कोरोना अभियान के अंतर्गत उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई है.

किल कोरोना अभियान के दौरान डेंगू, मलेरिया, कोविड-19 एवं अभियान के लिए चिह्नित बीमारियों से संबंधित करीब एक हजार 353 संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित किया गया था, जिसमें मलेरिया लक्षण से संबंधित व्यक्ति, कोविड-19 संदिग्ध व्यक्ति और अभियान के दौरान चिह्नित की गई बीमारियों के व्यक्ति शामिल थे.

सीहोर। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान चलाया गया था. सीहोर जिले में स्वास्थ्य विभाग के शहरी और ग्राम स्तरीय अमले ने दो लाख 72 हजार से अधिक घरों तक पहुंचकर 14 लाख 80 हजार 278 लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है.

जिले में अभियान की सफलता के लिए ग्राम और शहरी स्तर पर 240 स्वास्थ्य सर्वे दल बनाए गए थे, जिसमें ग्रामीण स्तर पर 211 और शहरी स्तर पर 29 दल बनाए गए थे. किल कोरोना अभियान के दौरान फीवर क्लीनिक में रेफर किए गए 758 व्यक्तियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल कराए गए, जिनमें से 20 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के करीब 12 लाख 18 हजार 51 व्यक्तियों और शहरी क्षेत्र में तकरीबन 2 लाख 62 हजार 227 व्यक्तियों से संपर्क कर किल कोरोना अभियान के अंतर्गत उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई है.

किल कोरोना अभियान के दौरान डेंगू, मलेरिया, कोविड-19 एवं अभियान के लिए चिह्नित बीमारियों से संबंधित करीब एक हजार 353 संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित किया गया था, जिसमें मलेरिया लक्षण से संबंधित व्यक्ति, कोविड-19 संदिग्ध व्यक्ति और अभियान के दौरान चिह्नित की गई बीमारियों के व्यक्ति शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.