सीहोर। इचाछवर तहसील से चोरी का एक मामला सामने आया है. जहां स्टेट बैंक से 42 हजार रुपयों से भरा एक बैग चोरी हो गया. कुछ दिनों पहले ही एक कॉलेज में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ्य हुए ललिता प्रसाद अपने खाते का ट्रांसफर करवाने स्टेट बैंक पहुंचे थे. जहां से किसी ने उनका 42 हजार रुपए से भरा बैग चोरी कर लिया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.
चोरी की वारदात को बदमशाओं ने उस वक्त अंजाम दिया जब ललिता प्रसाद स्टेट बैंक की शाखा इछावर पहुंचे थे. जहां उन्होंने खाते से 42 हजार रुपए निकाले और बैग पास में ही रख लिया. जिसके बाद वे आवेदन फार्म भरने लगे. इसी दौरान किसी ने उनके बैग पर हाथ साफ कर दिया.
बैग चोरी होनी के घटना के बाद बैंक में हड़कंप की स्थिति बन गई. आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया तो पता चला वह बैग एक नाबालिग बालक लेकर फरार हुआ है. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.