ETV Bharat / state

स्टेट बैंक से चोरी हुआ 42 हजार रुपयों से भरा बैग, जांच में जुटी पुलिस - स्टेट बैंक

इछावर तहसील स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 42 हजार रुपयों से भरा एक बैग चोरी हो गया. घटना के बाद फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

बैंक से हुई चोरी
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 11:57 PM IST

सीहोर। इचाछवर तहसील से चोरी का एक मामला सामने आया है. जहां स्टेट बैंक से 42 हजार रुपयों से भरा एक बैग चोरी हो गया. कुछ दिनों पहले ही एक कॉलेज में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ्य हुए ललिता प्रसाद अपने खाते का ट्रांसफर करवाने स्टेट बैंक पहुंचे थे. जहां से किसी ने उनका 42 हजार रुपए से भरा बैग चोरी कर लिया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

बैंक से हुई चोरी


चोरी की वारदात को बदमशाओं ने उस वक्त अंजाम दिया जब ललिता प्रसाद स्टेट बैंक की शाखा इछावर पहुंचे थे. जहां उन्होंने खाते से 42 हजार रुपए निकाले और बैग पास में ही रख लिया. जिसके बाद वे आवेदन फार्म भरने लगे. इसी दौरान किसी ने उनके बैग पर हाथ साफ कर दिया.

बैग चोरी होनी के घटना के बाद बैंक में हड़कंप की स्थिति बन गई. आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया तो पता चला वह बैग एक नाबालिग बालक लेकर फरार हुआ है. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

सीहोर। इचाछवर तहसील से चोरी का एक मामला सामने आया है. जहां स्टेट बैंक से 42 हजार रुपयों से भरा एक बैग चोरी हो गया. कुछ दिनों पहले ही एक कॉलेज में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ्य हुए ललिता प्रसाद अपने खाते का ट्रांसफर करवाने स्टेट बैंक पहुंचे थे. जहां से किसी ने उनका 42 हजार रुपए से भरा बैग चोरी कर लिया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

बैंक से हुई चोरी


चोरी की वारदात को बदमशाओं ने उस वक्त अंजाम दिया जब ललिता प्रसाद स्टेट बैंक की शाखा इछावर पहुंचे थे. जहां उन्होंने खाते से 42 हजार रुपए निकाले और बैग पास में ही रख लिया. जिसके बाद वे आवेदन फार्म भरने लगे. इसी दौरान किसी ने उनके बैग पर हाथ साफ कर दिया.

बैग चोरी होनी के घटना के बाद बैंक में हड़कंप की स्थिति बन गई. आनन-फानन में सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया तो पता चला वह बैग एक नाबालिग बालक लेकर फरार हुआ है. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Intro:कॉलेज लेखापाल ने आइएफएससी कोड लिखने के लिए 42 हजार से भरा बैग स्टेट बैंक के स्टूल पर रखा और बालक उसे ले उड़ा,

सीहोर। हाल ही में स्थानातंरित होकर सीहोर डिग्री कॉलेज में आए लेखापाल को अपने खाते ट्रांसफर का आवेदन देना उस समय महंगा पड़ गया जब स्टेट बैंक की इछावर ब्रांच से एक बालक 42 हजार रुपए से भरा बैग ले उड़ा, हालांकि सीसीटीवी में पुलिस को बालक दिखाई दिया है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। Body:प्राप्त जानकारी अनुसार ललिता प्रसाद कीर आत्मज सीताराम प्रसाद का तबादला हाल ही में सीहोर डिग्री कॉलेज में लेखापाल के पद पर हुआ है जिसके लिए वे आज वे तहसील मुख्यालय इछावर स्थित भारतीय स्टैट बैंक गए थे जहां से उन्होंने पहले नकद राशि का आहरण किया उसके बाद वे खाते को ट्रांसफर करने के लिए आवेदन लिख रहे थे जिस पर उनके द्वारा आइएफएससी कोड लिखा जा रहा था जिसके लिए उनके द्वारा बैंक के उस स्टूल पर बेग रख दिया जिस पर आम तौर गार्ड बैठता है बताया जाता है कि वे अभी आइएफएससी कोड लिख ही रहे थे कि कोई तेरह चौदह वर्ष का बालक वहां पर आया और चीते जैसी फुर्ती से स्टूल पर रखे बेग को ले उड़ा, बताया जाता है कि इस बैग में 42 हजार रुपए नकद के साथ अन्य बैंकों और पोस्ट आफिस की पास बुक चैक बुक और अन्य कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे, बालक के चलेे जाने के बाद लेखापाल का ध्यान उस पर गया तो काफी देर हो चुकी थी बैंक में भी इस सनसनीखेज घटनाक्रम से हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई ताबड़ तोड़ में कैमरें खंगाले गए तो पता चला कि वारदात बालक द्वारा अंजाम दी गई है पुलिस को भी खबर की गई है।

बाईट-01 अरविंद कुमरे, टीआई इछावरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.