सीहोर। नगर परिषद इछावर में पूर्व राजस्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा ने 700 हितग्राहियों को पट्टे और आवास का वितरण किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों में खुशहाली आई है.
कांग्रेस विधायक ने साधा निशाना
करण सिंह वर्मा ने इस मौके पर कहा कि 'मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का यह सपना था कि मध्यप्रदेश में पैदा हुए हर व्यक्ति के पास भूमि का एक टुकड़ा हो जहां वह घर बनाकर इज्जत के साथ रह सके. मुख्यमंत्री का यह सपना अब साकार रूप लेता जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश में लाखों लोगों के पास जमीन नहीं हैं. लेकिन हमारी सरकार आवासहीन लोगों को घर के पट्टे दिला रही है.
हांलाकि कार्यक्रम में अव्यवस्थाएं भी देखी गई. जहां एक ओर कोरोना वायरस का समय चल रहा है वहीं विधायक के कार्यक्रम में अधिकतर लोग बिना मास्क के नजर आए. विधायक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस की सरकार गरीबों के घर तोडती है, बीजेपी की सरकार घर बनाती है'. मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक वर्मा ने कहा कि जिन लोगों के आवास आधे-अधूरे हैं. जिन लोगों की किस्त आधी-अधूरी आई है. उनका कार्य बहुत जल्द ही पूरा किया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि 2022 तक हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा.