सीहोर। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने रात में जिला अस्पताल पहुंचकर, औचक निरीक्षण किया और हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मंत्री तुलसी सिलावट ने कोरोना वायरस को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रमुख सचिव, कमिश्नर से लेकर स्वास्थ्य विभाग का अमला लगा हुआ है. वायरस को लेकर भय की आवश्यकता नहीं है. आपको भी थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी. सर्दी, खांसी और बुखार होता है तो, अस्पताल में तुरंत इलाज कराएं.
मंत्री का कहना है कि उनको पूरा विश्वास है, मध्यप्रदेश सरकार का संकल्प है, कोई भी घटना हो, दुर्घटना हो, डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया और कोरोना वायरस इनसे थोड़ा बड़ा है. इसके लिए सरकार तैयार है, जागरूक है. मेरी कल्पना है इस हॉस्पिटल में को प्रदेश का सबसे अच्छा अस्पताल बनाया जाएगा.