सीहोर। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सीहोर में सीएए और धार में हुई मॉबलिंचिंग को लेकर बयान दिया है. सीएए को लेकर मंत्री पटेल ने जहां केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए इसे जनता पर जबरन थोपे जाने वाला कानून बताया तो वहीं धार में हुई घटना पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार के राज में जनता काफी खुश है, बीजेपी के लोग इस तरह की घटना से शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
सीहोर में मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार जबरन सीएए लाकर जनता पर थोप रही है, उन्होंने केंद्र सरकार पर बहुमत का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज लोगों की मूल आवश्यकताओं और देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए ये कानून लाया गया है. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार अच्छा काम कर रही यहां भी बीजेपी माहौल बिगाड़ने में लगी हुई है और धार जैसी घटना के पीछे बीजेपी के ही कार्यकर्ता और नेता थे.
छतरपुर में एसडीएम वाले मामले को लेकर भी मंत्री पटेल ने कहा कि बीजेपी नेता और एसडीएम ने मिलकर ही एसडीएम कार्यालय पर हमले की साजिश रची थी. इसी तरह की घटना जो धार में घटी है उसमें भी बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं. बीजेपी के नेता कार्यकर्ता यह जानबूझकर माहौल खराब करना चाहते है सरकार को बदनाम करना चाहते हैं.