ETV Bharat / state

विजयवर्गीय पर बरसे मंत्री आरिफ अकील, कहा- जिंदगीभर आग लगाई है, इसके सिवा आता ही क्या है - मंत्री आरिफ अकील

सीहोर पहुंचे मंत्री आरिफ अकील ने कैलाश विजवयर्गीय के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विजयवर्गीय हमेशा आग लगाने का काम करते हैं. इसके अलावा उन्हें आता ही क्या है.

arif akeel, minister
विजयवर्गीय पर हमलावर हुए आरिफ अकील
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 7:16 PM IST

सीहोर। मंत्री आरिफ अकील ने कैलाश विजयवर्गीय के उस बयान पर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने इंदौर में आग लगाने की बात कही थी. आरिफ अकील ने कहा कि उन्होंने जिंदगीभर आग ही लगाई है इसके अलावा किया ही क्या है. वहीं सावरकर पर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि बीजेपी अपमान और सम्मान की परिभाषाएं न बताए.

विजयवर्गीय पर हमलावर हुए आरिफ अकील

अपने प्रभार जिले सीहोर का दौरा करने पहुंचे आरिफ अकील ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने जिंदगीभर आग ही तो लगाई है, इसके अलावा किया क्या है. उनसे वफा की उम्मीद ही क्या रखें, जो वफा का अर्थ ही नहीं समझते.आरिफ अकील ने कहा कि मैं उनसे इतना ही कहना चाहता हूं कि वो आग लगाने की जगह शांति बनाए रखें तो ज्यादा अच्छा होगा. हम अमन शांति चाहते हैं.

सावरकर विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया
मंत्री आरिफ अकील वीर सावरकर के अपमान करने वाले बयान पर कहा की पता नहीं बीजेपी ने अपमान और सम्मान की कौन सी परिभाषाएं पढ़ी हैं. वो कहे उनकी मर्जी सामने बात रखे और उनका जवाब दें. हमारे नेता सही वक्तव्य दे रहे हैं वो ठीक है. हमने अपने विचार इस मुद्दे पर दे दिए हैं.

सीहोर। मंत्री आरिफ अकील ने कैलाश विजयवर्गीय के उस बयान पर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने इंदौर में आग लगाने की बात कही थी. आरिफ अकील ने कहा कि उन्होंने जिंदगीभर आग ही लगाई है इसके अलावा किया ही क्या है. वहीं सावरकर पर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि बीजेपी अपमान और सम्मान की परिभाषाएं न बताए.

विजयवर्गीय पर हमलावर हुए आरिफ अकील

अपने प्रभार जिले सीहोर का दौरा करने पहुंचे आरिफ अकील ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने जिंदगीभर आग ही तो लगाई है, इसके अलावा किया क्या है. उनसे वफा की उम्मीद ही क्या रखें, जो वफा का अर्थ ही नहीं समझते.आरिफ अकील ने कहा कि मैं उनसे इतना ही कहना चाहता हूं कि वो आग लगाने की जगह शांति बनाए रखें तो ज्यादा अच्छा होगा. हम अमन शांति चाहते हैं.

सावरकर विवाद पर भी दी प्रतिक्रिया
मंत्री आरिफ अकील वीर सावरकर के अपमान करने वाले बयान पर कहा की पता नहीं बीजेपी ने अपमान और सम्मान की कौन सी परिभाषाएं पढ़ी हैं. वो कहे उनकी मर्जी सामने बात रखे और उनका जवाब दें. हमारे नेता सही वक्तव्य दे रहे हैं वो ठीक है. हमने अपने विचार इस मुद्दे पर दे दिए हैं.

Intro:सीहोर-कमलनाथ के मंत्री आरिफ अकील का बड़ा बयान।

- कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना,

- बोले,,, जिंदगी भर उन्होंने आग ही लगाई है और करा क्या है!


-भजापा के वीर सावरकर के अपमान को लेकर बोले,,,,

- BJP ने अपमान और सम्मान की कौनसी परिभाषाएं पड़ी है सोझ समझकर वक्तव्य देरहे है वो ठीक है!

- मप्र के गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री है आरिफ अकील,
_____________________________
विजुअल- स्वागत करते हुए कार्यकर्ता!

बाईट-आरिफ अकील, गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री!
_____________________________

सीहोर-कमलनाथ सरकार में गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने मीडिया से चर्चा करते हुए BJP के वीर सावरकर के अपमान करने वाले बयान पर कंहा की पता नही भाजपा ने अपमान और सम्मान की कौनसी परिभाषाएं पढ़ी है। वो कहे उनकी मर्जी सामने बात रखे उनका जवाब दे हमारे नेता सही वक्तव्य देरहे है वो ठीक है!

कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना:-
Body:
मंत्री आरिफ अकील ने कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कंहा की उन्होंने आग ही लगाई है और करा क्या है।उनके लिए यही कह सकता हूं हमे उनसे है वफ़ा की उम्मीद जो नही जानते कि वफ़ा क्या है। वो शांति से ऊब गए कुछ होजाएगा, कुछ होजाएगा। हमारी शुभकामनाए है उनके साथ तरक्की करें आगे बढ़े आग नही लगाएं आग भुझाने वाले बने!

दरअसल मप्र की कमलनाथ सरकार में गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील आज सीहोर के हाइवे पर रुके जंहा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर चर्चा की!Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.