ETV Bharat / state

किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, शिवराज सरकार पर लगाया आरोप - सीहोर के किसान परेशान

सीहोर जिले के किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है.

Memorandum submitted to SDM regarding farmers' problems in sehore
शिवराज के खिलाफ लगाए नारे
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:07 PM IST

सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहक्षेत्र के किसानों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. किसानों का कहना है कि किसानों को बीमा फसल का भुगतान नहीं किया गया. वहीं कई बार आश्वासन देने के बाद भी जिले के किसानों की मूंग की फसल नहीं खरीदी जा रही है.

दरअसल बुधवार को जिले के नसरूल्लांगज तहसील परिसर में पहुंचकर किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अर्जुन आर्य भी किसानों के समर्थन में किसानों के साथ रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां धरना देते हुए शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए शिवराज सरकार को लुटेरी और झूठी सरकार बताया है.

बता दें कि अर्जुन आर्य इससे पहले भी कई बार शिवराज सरकार को लेकर आंदोलन कर चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने धरना प्रदर्शन और रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने ही क्षेत्र के किसानों को बीमा नहीं दिया.

कई बार मूंग खरीदी की घोषणा की गई, लेकिन पंजीयन नहीं हुए. जिसके कारण कम दाम में किसानों को मूंग की फसल बेचनी पड़ रही है. सरकार को मूंग और मक्का के समर्थन मूल्य पर खरीदी करनी चाहिए. वहीं कई बार घोषणा करने के बाद भी आज तक पंजीयन शुरू नहीं हुआ. एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 24 घंटे में सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की घोषणा नहीं की, तो आमरण अनशन किया जाएगा.

सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृहक्षेत्र के किसानों ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. किसानों का कहना है कि किसानों को बीमा फसल का भुगतान नहीं किया गया. वहीं कई बार आश्वासन देने के बाद भी जिले के किसानों की मूंग की फसल नहीं खरीदी जा रही है.

दरअसल बुधवार को जिले के नसरूल्लांगज तहसील परिसर में पहुंचकर किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अर्जुन आर्य भी किसानों के समर्थन में किसानों के साथ रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां धरना देते हुए शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए शिवराज सरकार को लुटेरी और झूठी सरकार बताया है.

बता दें कि अर्जुन आर्य इससे पहले भी कई बार शिवराज सरकार को लेकर आंदोलन कर चुके हैं. एक बार फिर उन्होंने धरना प्रदर्शन और रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने ही क्षेत्र के किसानों को बीमा नहीं दिया.

कई बार मूंग खरीदी की घोषणा की गई, लेकिन पंजीयन नहीं हुए. जिसके कारण कम दाम में किसानों को मूंग की फसल बेचनी पड़ रही है. सरकार को मूंग और मक्का के समर्थन मूल्य पर खरीदी करनी चाहिए. वहीं कई बार घोषणा करने के बाद भी आज तक पंजीयन शुरू नहीं हुआ. एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 24 घंटे में सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की घोषणा नहीं की, तो आमरण अनशन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.