ETV Bharat / state

सीहोर: कोरोना को लेकर बैठक का आयोजन, जरूरी दिशा निर्देश दिए गए

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 7:01 PM IST

सीहोर के रेहटी तहसील में अभी तक कोई भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है, जहां सुरक्षा के लिहाज से बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आवश्यक चर्चा की गई.

Meeting organized regarding Corona
कोरोना को लेकर बैठक का आयोजन

सीहोर। जिले की अधिकांश तहसील कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं, पर रेहटी तहसील में अभी तक कोई भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. इसी के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की गई.

रेहटी नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह द्वारा क्षेत्रीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सरपंचों और पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि अभी तक क्षेत्र के लगभग 25 गांव के 36 हजार लोगों का परीक्षण किया गया. इनमें से कई लोगों के परीक्षण भी करवाए गए, लेकिन रेहटी में अभी तक कोरोना ने दस्तक नहीं दी है.

इसके लिए उन्होंने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर निकलें. वहीं दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के सरपंचों से कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों के घर-घर जाकर जागरूकता लाएं, ताकि इस संकट से बचाव किया जा सके.

इस बैठक में मौजूद लोगों ने सुझाव दिया कि रेहटी में जहां पर सैनिटाइजिंग कार्य किया गया था, उसे फिर से सैनिटाइज किया जाए. तहसीलदार आरएन बागरी, टीआई अरविंद कुमरे, सरपंच प्रेम नारायण मीणा, अवध नारायण यादव, विपत सिंह और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता चौहान ने अपने सुझाव रखे.

इस अवसर पर तहसीलदार आरएन बागरी ने बताया कि गांव-गांव में जाकर मास्क लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. इस कार्य में सभी सरपंच और जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहेगा. इसके लिए पूरा प्रशासन जागरूकता अभियान से जुटा हुआ है.

इस मौके पर पत्रकार केएल चौहान, पत्रकार मुकेश मेहता, पत्रकार बलराम सिसोदिया, पत्रकार रिष नायक दिनेश रघुवंशी, पत्रकार गजराज सिंह चौहान और पत्रकार विष्णु पंसारी ने भी अपने सुझाव रखे. इस अवसर पर बोरी गांव, सलकनपुर गांव, गोंडी गुराडिया गांव, बारदा गांव के सरपंच भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

सीहोर। जिले की अधिकांश तहसील कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं, पर रेहटी तहसील में अभी तक कोई भी संक्रमित मरीज नहीं पाया गया है. इसी के मद्देनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की गई.

रेहटी नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह द्वारा क्षेत्रीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सरपंचों और पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि अभी तक क्षेत्र के लगभग 25 गांव के 36 हजार लोगों का परीक्षण किया गया. इनमें से कई लोगों के परीक्षण भी करवाए गए, लेकिन रेहटी में अभी तक कोरोना ने दस्तक नहीं दी है.

इसके लिए उन्होंने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर निकलें. वहीं दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के सरपंचों से कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों के घर-घर जाकर जागरूकता लाएं, ताकि इस संकट से बचाव किया जा सके.

इस बैठक में मौजूद लोगों ने सुझाव दिया कि रेहटी में जहां पर सैनिटाइजिंग कार्य किया गया था, उसे फिर से सैनिटाइज किया जाए. तहसीलदार आरएन बागरी, टीआई अरविंद कुमरे, सरपंच प्रेम नारायण मीणा, अवध नारायण यादव, विपत सिंह और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता चौहान ने अपने सुझाव रखे.

इस अवसर पर तहसीलदार आरएन बागरी ने बताया कि गांव-गांव में जाकर मास्क लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. इस कार्य में सभी सरपंच और जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहेगा. इसके लिए पूरा प्रशासन जागरूकता अभियान से जुटा हुआ है.

इस मौके पर पत्रकार केएल चौहान, पत्रकार मुकेश मेहता, पत्रकार बलराम सिसोदिया, पत्रकार रिष नायक दिनेश रघुवंशी, पत्रकार गजराज सिंह चौहान और पत्रकार विष्णु पंसारी ने भी अपने सुझाव रखे. इस अवसर पर बोरी गांव, सलकनपुर गांव, गोंडी गुराडिया गांव, बारदा गांव के सरपंच भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.