सीहोर। जिले के बुधनी रेंज में बाघ का मूवमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है. शाहगंज के समनापुर गांव में बाघ के शिकार करने की घटना सामने आई है, जहां बाघ ने एक युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, जिससे गांव में दहशत फैल गई.
सीहोर: बाघ के हमले से हुई युवक की मौत, जंगल में मिला क्षत- विक्षत शव, दहशत में ग्रामीण - शाहगंज के समनापुर गांव
सीहोर जिले के बुधनी वन रेंज में एक बाघ ने युवक पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया. बाघ युवक के शव को जंगल में खींच ले गया था.
बाघ के हमले से हुई युवक की मौत
सीहोर। जिले के बुधनी रेंज में बाघ का मूवमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है. शाहगंज के समनापुर गांव में बाघ के शिकार करने की घटना सामने आई है, जहां बाघ ने एक युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, जिससे गांव में दहशत फैल गई.
Intro:सीहोर जिले के बुधनी रेंज में बाघ का मूवमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है शाहगंज के समनापुर गांव के नजदीक शिकार कर जंगल में खींच कर ले गया घटना बुधवार गुरुवार रात की बताई जा रही है Body:जानकारी के अनुसार युवक नदी के किनारे से किराने का सामना लेने गया है और अपने घर आ रहा था तभी मृतक कुअर सिंह पिता प्रेमसिंह पर बाघ ने हमला कर दिया और शव को जंगल कीओर ले गया युवक का क्षत-विक्षत शव जंगल में मिला वन विभाग ने इस मामले में घटना स्थल से बाघ के पगमार्क से पुष्टी की गई की मृतक कुंअर सिंह का शिकार बाघ ने ही किया है । इस घटना के बाद से क्षेत्र मे तनाव बना हुआ है लोग जंगल मे जाने से डर रहे है Conclusion:बुधनी जंगल सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व से लगा हुआ है जहाँ से बाघ पहुंच जाते है । इस पर म्रतक के परिवार को तुरन्त की 10 हजार की आर्थिक सहायता दी गई है । इस घटना के बाद से ही वन विभाग ने गश्त बड़ा दी है ।
बाइट रामसिंह ( म्रतक का जीजा)
बाइट रामसिंह ( म्रतक का जीजा)