ETV Bharat / state

कबाड़ के गोदाम तक पहुंची नरवाई की आग, लाखों का सामान जलकर खाक - sehore news

सीहोर के किलेरामा में अचानक खेत की नरवाई से आग एक कबाड़ के गोदाम में जा पहुंची. जिससे पूरा कबाड़ जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

junk warehouse caught fire of field
कबाड़ के गोदाम में लगी नरवाई की आग
author img

By

Published : May 1, 2020, 4:10 PM IST

सीहोर। सीहोर में पार्वती थाना अंतर्गत किलेरामा के एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया. घटना बीती रात की बताई जा रही है. जहां मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

बता दें कि नरवाई जलाने पर जिले में प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके किसान अपने खेतों में आग लगाकर नरवाई को नष्ट कर रहे हैं. जहां किलेरामा में हरियाली बाजार के पास नईम खान का कबाड़ का गोदाम है जो एक खेत के बीच में बना हुआ है.

देर रात अचानक खेत की नरवाई से कबाड़ के गोदाम में आग आग लग गई. कबाड़ गोदाम के मालिक ने बताया की गोदाम में खरीदा गया कबाड़ का समान प्लास्टिक का था. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख बताई गई है. वहीं नईम ने पार्वती थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

सीहोर। सीहोर में पार्वती थाना अंतर्गत किलेरामा के एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया. घटना बीती रात की बताई जा रही है. जहां मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

बता दें कि नरवाई जलाने पर जिले में प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके किसान अपने खेतों में आग लगाकर नरवाई को नष्ट कर रहे हैं. जहां किलेरामा में हरियाली बाजार के पास नईम खान का कबाड़ का गोदाम है जो एक खेत के बीच में बना हुआ है.

देर रात अचानक खेत की नरवाई से कबाड़ के गोदाम में आग आग लग गई. कबाड़ गोदाम के मालिक ने बताया की गोदाम में खरीदा गया कबाड़ का समान प्लास्टिक का था. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख बताई गई है. वहीं नईम ने पार्वती थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.