सीहोर। सीहोर में पार्वती थाना अंतर्गत किलेरामा के एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया. घटना बीती रात की बताई जा रही है. जहां मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
बता दें कि नरवाई जलाने पर जिले में प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके किसान अपने खेतों में आग लगाकर नरवाई को नष्ट कर रहे हैं. जहां किलेरामा में हरियाली बाजार के पास नईम खान का कबाड़ का गोदाम है जो एक खेत के बीच में बना हुआ है.
देर रात अचानक खेत की नरवाई से कबाड़ के गोदाम में आग आग लग गई. कबाड़ गोदाम के मालिक ने बताया की गोदाम में खरीदा गया कबाड़ का समान प्लास्टिक का था. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख बताई गई है. वहीं नईम ने पार्वती थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.