जबलपुर/ इंदौर/ सीहोर/ खरगौन। शहर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के चंदन कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे आर्मी से रिटायर्ड फौजी जगदीश रजक अपने अपनी पत्नी कांति रजक और बेटे उत्तम रजक के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. लेकिन तभी घर में ताला लगा देख देर रात दो चोर चोरी करने की नियत से घर में घुस गए. लेकिन चोर अपने मंसूबे पर कामयाब होते, उससे पहले शादी समारोह में शामिल होकर परिवार वापस घर आ गया.
परिजनों पर चोर ने किया हमला : परिजनों ने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर से आवाज आ रही है. जैसे ही कांति और बेटे उत्तम घर के अंदर दाखिल हुए, तभी चोरों ने चाकुओं से हमला कर दिया. इसमें फौजी की पत्नी और बेटे को चोट आईं. जैसे ही जगदीश अपनी पत्नी ऒर बेटे को बचाने के लिए दौड़ा तो चोरों ने उन पर भी हमला कर दिया. लेकिन जगदीश ने घायल होने के बाद भी एक चोर को पकड़ लिया, लेकिन दूसरा चोर भागने में सफल हो गया. तभी आवाज सुनकर पड़ोसी भी एकत्रित हो गए. जिन्होंने चोर को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी और संजीवनी नगर पुलिस की डायल हंड्रेड में सूचना देकर हवाले कर दिया था.
पुलिस को चकमा देकर फरार : पुलिस पूछताछ में पता चला कि चोर का नाम विक्की रजक है और वह माढ़ोताल थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश है. संजीवनी नगर पुलिस जब आरोपी चोर को इलाज के लिए लेकर मेडिकल के अस्पताल पहुंची तो चोर पुलिस को बाथरूम का बहाना देकर बाथरूम में बनी खिड़की से कूदकर फरार हो गया और पुलिस पर्ची से बनवाती रह गई. सीएसपी शशांक सिंह का कहना है कि आरोपी चोर और परिजनों के बीच झूमाझपटी हुई. इसमें तीन लोगों को चोट आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है.
महिलाओं को लूटने वाली महिला गैंग गिरफ्तार : सीहोर में राह चलती महिलाओं को अपने आटो में लिफ्ट देकर महिलाओं के गले से चेन लूटकर फरार होने वाली गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि आटो में 2 महिलाओं के बैठाकर राह चलती उन महिलाओं को गैंग शिकार बनाया जाता था, जो गले मे सोने की चेन या मंगलसूत्र पहनी होती थी. महिला को लिफ्ट के बहाने आटो में बिठाया जाता था. फिर पहले से ऑटो में बैठी महिलाएं मौका पाकर लिफ्ट लेकर बैठी महिला के गले से सोने की चेन निकाल लेती थीं.इस प्रकार की 2 घटनाएं होने से पुलिस की टीम गठित की गई थी. सीएमसपी निरंजन राजपूत ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
गाड़ी का बीमा कराने के मामले में विवाद : इंदौर में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए युवक ने बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी पहुंचे. जहां चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना भवर कुआं थाना क्षेत्र की है. सुंदरम कांप्लेक्स में व्यापारी यश महाजन बीमा का काम करता है. उसके पास चार युवक गाड़ी का बीमा कराने के लिए आए थे. पैसों की बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. गुस्साए चारों युवकों ने सुंदरम अपार्टमेंट के नीचे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी. दिशेष अग्रवाल, एसीपी का कहना है कि मामले की जांचचल रही है.
अवैध खनन में 8 ट्रैक्टर जब्त : खरगोन जिले में खनिज विभाग ने शासकीय जमीन पर मुरुम का अवैध खनन कर रही एक जेसीबी और 8 ट्रैक्टर जब्त किया है. खनिज अधिकारी के अनुसार बिस्टान क्षेत्र के दाउतखेड़ी में मुरम का अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त हुई थी. खनिज अधिकारी सावन चौहान ने मौका स्थल की गूगल लोकेशन ली और अपनी टीम को तैयार किया. इसके लिए दो दल बनाये और एक दल के साथ खनिज अधिकारी व दूसरे दल में खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार को मौका स्थल पर अलग-अलग रास्ते से पहुंचे.