सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में भारत बंद का असर नहीं देखने को मिला. शुक्रवार को यहां की कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे. शुक्रवार को देशभर के किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विऱोध में भारत बंद का आह्वान किया था.
- किसानों को भारत बंद की जानकरी नहीं
वहीं सीहोर में इसका कोई असर नहीं देखने को मिला, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में भारत बंद का असर देखने को नहीं मिला. किसानों का कहना था कि उन्हें मालूम नहीं था कि भारत बंद का आह्वान किया गया. हालांकि किसानों ने कृषि कानूनों को किसानों के खिलाफ जरुर बताया.
बैतूल में भारत बंद बेअसर, रोज की तरह खुला रहा मार्केट
दरअसल अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान में कृषि कानूनों के खिलाफ बंद का ऐलान किया था, लेकिन सीहोर में सुबह से ही सभी बाजार खुले रहे, साथ ही कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज बेचने के लिए पहुंचे, यहां बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला.