सीहोर। बीजेपी नेता गौरव सन्नी महाजन के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया. लोगों ने दुकानों से निकलकर नागरिकता संशोधन बिल सीएए का समर्थन किया.
वहीं बीजेपी नेता सन्नी महाजन ने कार्यकर्ताओं के साथ अटल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद अटल चौक से बाजार में स्थित घरों और दुकानों पर पहुंचकर सीएए के समर्थन में नागरिकों की सहमति से फॉर्म पर हस्ताक्षर कराए.
सन्नी महाजन ने नागरिकों को केंद्र सरकार के द्वारा बनाए नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी भी दी. महाजन ने बताया की ये कानून किसी की भी नागरिकता नहीं छीनने के लिए नहीं बनाया गया है.