सीहोर। भोपाल-इंदौर हाइवे पर आष्टा के पास भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई, और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल को भोपाल के लिए रेफर किया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक भोपाल से इंदौर जा रही एक तेज रफ्तार कार दूध के टैंकर से टकरा गई. जिससे कार में सवार चार में से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. मरने वालों में मनीष कपूर, भविया कपूर, लवली कपूर की मौत हो चुकी है. तो वहीं सिया कपूर गंभीर रूप से घायल हैं. सभी लोग भोपाल के ईदगाह हिल्स के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत
नरसिंहपुर के मुंगवानी थाना अंतर्गत एक नहर के पास पटनिया क्रेसर से गिट्टी लेकर आ रहा एक ट्रैक्टर डबल ट्राली होने के कारण पुलिया अनियंत्रित हुआ और ट्रैक्टर पुलिया के नीचे पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे चालक मनोज पटेल की दबने से मौत हो गई. मुंगवानी थाने से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक मनोज पटेल पटनिया क्रेसर से गिट्टी लेकर लौट रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और पुलिया के नीचे गिर गया, और ट्रैक्टर में दबकर ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
जोरदार टक्कर से पति की मौत, पत्नी घायल
मुरैना जिले के सराय छोला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-3 पर डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, और बाइक पर बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. टक्कर मारने के बाद डंपर चालकर मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना के बाद सराय छोला थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
मुरैना के नूराबाद क्षेत्र के लोलकपुर गांव का रहने वाला सुरेंद्र सिंह गुर्जर पत्नी विमलेश को बाइक पर बैठाकर राजस्थान के धौलपुर जिले में किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में जा रहा था. जब सुरेंद्र, सराय छौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित अल्ला बेली चौकी के पास पहुंचा. तभी पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, और फरार हो गया. टक्कर लगने के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
आमने सामने की टक्कर में दो की मौत
बड़वानी के पुलिस थाना क्षेत्र पानसेमल के पास ग्राम दोंदवाड़ा में दो पहिया वाहनों की आपस में भीषण भिड़त होने से दो युवकों की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. जिसके बाद दोनों मृतकों के शवों को पानसेमल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये. थाना प्रभारी सीएस बघेल ने बताया कि ग्राम दोंदवाड़ा में दो पहिया वाहनों की आपसी टक्कर के बाद दो युवकों की मौत हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज लिया है और जांच की जा रही है.
पिकअप पलटने से 7 मवेशियों की मौत
छिंदवाड़ा के पांढुर्णा के उमरी खुर्द की नदी में मवेशियों से भरी पिकअप पलटने से 7 मवेशियों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक पांढुर्णा के रास्ते से होकर मवेशी तस्कर चोरी छुपे मवेशी ले जा रहे थे. तभी ग्राम उमरीखुर्द के पास पुलिया पर तेज रफ्तार से आ रही मवेशियों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा गिरी. जिसमें सात मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर नांदनवाड़ी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मृत मवेशियों को नदी से बाहर निकालकर उन्हें दफनाया गया.