ETV Bharat / state

शिवराज के रेत माफिया वाले बयान पर बौखलाए कमलनाथ के मंत्री, कहा- रेत के कारोबार से पनपा है परिवार

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रेत माफिया के साथ सांठ-गांठ के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिनका परिवार ही रेत के कारोबार से पनपा है. वो इल्जाम लगा रहे हैं. जो अब सत्तर चूहे खाकर हज पर चल दिए.

In-charge Minister Arif Akeel furious after Shivraj Singh charge of sand mafia
शिवराज सिंह के रेत माफिया वाले बयान पर पलटवार
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 8:08 PM IST

सीहोर। रेत के काले कारोबार को लेकर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. कमलनाथ सरकार में गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील शिवराज सिंह के आरोप से बौखला गए हैं. प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने शिवराज सिंह चौहान का नाम लिये बिना ही उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनका परिवार ही रेत के कारोबार से पनपा है. वो इल्जाम लगा रहे हैं. जो अब सत्तर चूहे खाकर हज पर चल दिए.

शिवराज सिंह के रेत माफिया वाले बयान पर पलटवार


प्रभारी मंत्री आरिफ अकील आखिर इतना क्यों बौखला गए अब ये भी जान लीजिए. दरअसल सीहोर में गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरूल्लागंज में प्रभारी मंत्री आरिफ अकील पर रेत माफियाओं के साथ सांठ-गांठ के आरोप लगाए थे. शिवराज सिंह ने मंच से कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रभारी मंत्री खुद रेत ढुलवाता है.


प्रभारी मंत्री की बौखलाहट यहीं नहीं रूकी यहां तक की प्रेस वार्ता में रेत माफिया पर सवाल करने पर उन्होंने पत्रकारों पर ही आरोप लगा दिए. उन्होंने कहा कि क्या आप यहां योजनाबद्ध तरीके से सवाल करने आए हैं.


प्रदेश में रेत के कारोबार को लेकर भले ही बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही हो. लेकिन रेत माफिया को राजनीतिक और प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है जिसकी वजह से ये कारोबार फल फूल रहा है.

सीहोर। रेत के काले कारोबार को लेकर राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. कमलनाथ सरकार में गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील शिवराज सिंह के आरोप से बौखला गए हैं. प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने शिवराज सिंह चौहान का नाम लिये बिना ही उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनका परिवार ही रेत के कारोबार से पनपा है. वो इल्जाम लगा रहे हैं. जो अब सत्तर चूहे खाकर हज पर चल दिए.

शिवराज सिंह के रेत माफिया वाले बयान पर पलटवार


प्रभारी मंत्री आरिफ अकील आखिर इतना क्यों बौखला गए अब ये भी जान लीजिए. दरअसल सीहोर में गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरूल्लागंज में प्रभारी मंत्री आरिफ अकील पर रेत माफियाओं के साथ सांठ-गांठ के आरोप लगाए थे. शिवराज सिंह ने मंच से कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रभारी मंत्री खुद रेत ढुलवाता है.


प्रभारी मंत्री की बौखलाहट यहीं नहीं रूकी यहां तक की प्रेस वार्ता में रेत माफिया पर सवाल करने पर उन्होंने पत्रकारों पर ही आरोप लगा दिए. उन्होंने कहा कि क्या आप यहां योजनाबद्ध तरीके से सवाल करने आए हैं.


प्रदेश में रेत के कारोबार को लेकर भले ही बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही हो. लेकिन रेत माफिया को राजनीतिक और प्रशासन का संरक्षण मिला हुआ है जिसकी वजह से ये कारोबार फल फूल रहा है.

Intro:सीहोर - शिवराज के आरोप के बाद बौखलाये मंत्री,

- रेत माफियाओं के सवाल पर बौखलाए मंत्री

- आरिफ अकील का बयान:-

- मीडिया पर आरोप जड़े योजनाबद्ध तरीके से आए हो रेत माफियाओं पर बात करने के लिए,

-शिवराज सिंह का बिना नाम लिए किया पलटवार ,

- जिनका परिवार रेत के कारोबार से ही पनपा है नरेंद्र मास्साब डंपरों पर चौहान लिखा होता। किसी कार्रवाही करने की हिम्मत नही होती थी।

- उन्होंने अपने कार्यकाल में रेत का ही खाया है मप्र में सबसे ज्यादा रेत माफियाओं पर कार्रवाही सीहोर में हुई!

-कल नसरूल्लागंज में शिवराज ने मंत्री आरिफ अकील पर लगाए थे आरोप कंहा था प्रभारी मंत्री खुद रेत ढुलवता है उनके लोग रेत ढ़ोते है।
____________________________

विजुअल- प्रेस को संबोधित करते मंत्री आरिफ अकील।

विजुअल-कल गुरुवार को नसरुलागंज में कार्यकर्ताओ को संबोधित कर प्रभारी मंत्री पर आरोप लगाते हुए शिवराज सिंह।
________________________________

सीहोर- कमलनाथ सरकार में गैस राहत अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील शिवराज सिंह के आरोप के बौखला गए। प्रेस वार्ता में उन्होंने मीडिया पर आरोप जड़ते कंहा की आप लोग योजनाबद्ध तरिके से रेत माफियाओं पर सवाल करने आए हो।

- प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने शिवराज सिंह चौहान का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कंहा की जिनका परिवार रेत के करोबार से पनपा है नरेंद्र मास्साब डंपरों पर चौहान लिखा होता था। आरटीओ किसी की कार्रवाही करने की हिम्मत नही होती थी। उन्होंने अपने कार्यकाल रेत का ही खाया है। हमने सबसे ज्यादा कार्रवाही की है मप्र में सबसे ज्यादा जुर्माना रेत माफियाओं से सीहोर में वसूला गया है।

Body:आपको बतादें मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल नसरूल्लागंज में प्रभारी मंत्री आरिफ अकील पर रेत माफियाओं के साथ साठ गाठ के आरोप लगाए थे शिवराज सिंह ने मंच से कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कंहा था की प्रभारी मंत्री खुद रेत ढुलवाता है इसके लोग रेत ढ़ोते है। नर्मदा मैया को उठाके फेंक दिया। नियम और प्रिक्रिया के तहत काम करो नही तो इस क्षेत्र में ऐसी जंग होगी पूरा हिंदुस्तान याद रखेगा में चेताने देने आया हूं।Conclusion:
Last Updated : Jan 24, 2020, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.