सीहोर। जिले के इछावर थाने के अंतर्गत आने वाले फांगिया गांव में मिले अज्ञात नर कंकाल की शिनाख्त आष्टा के 14 वर्षीय लड़के के रूप में हुई है. पुलिस उसकी बाइक और मोबाइल की तलाश कर रही है. फांगिया जोड़ के नजदीक जंगल से पुलिस को नर कंकाल मिला था. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजा गया. इसी दौरान इछावर पुलिस को पता चला कि आष्टा निवासी पवन जायसवाल उम्र 14 साल गुमशुदा है. उसके आधार पर लखन के परिजन को पुलिस इछावर लेकर पहुंची, जहां परिजन ने कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त की.
पुलिस के अनुसार मृतक आष्टा के शासकीय स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था. वो अपनी नई बाइक से 11 नवंबर की शाम 4 बजे घर से निकला था. तलाशने के बाद भी पता नहीं चला, तो 12 नवंबर को परिजनों ने आष्टा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.