ETV Bharat / state

पुलिस ने सुलझाई जंगल में मिले नर कंकाल की गुत्थी, बाइक लूटने के लिए हत्या की आशंका

सीहोर के इछावर में थाना क्षेत्र में स्थित जंगलों में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती कंकाल से मृतक के पहचान की थी, लेकिन पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक की पहचान कर ली है.

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 12:01 AM IST

जंगल में मिले कंकाल की हुई शिनाख्त

सीहोर। जिले के इछावर थाने के अंतर्गत आने वाले फांगिया गांव में मिले अज्ञात नर कंकाल की शिनाख्त आष्टा के 14 वर्षीय लड़के के रूप में हुई है. पुलिस उसकी बाइक और मोबाइल की तलाश कर रही है. फांगिया जोड़ के नजदीक जंगल से पुलिस को नर कंकाल मिला था. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजा गया. इसी दौरान इछावर पुलिस को पता चला कि आष्टा निवासी पवन जायसवाल उम्र 14 साल गुमशुदा है. उसके आधार पर लखन के परिजन को पुलिस इछावर लेकर पहुंची, जहां परिजन ने कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त की.

पुलिस ने सुलझाई जंगल में मिले नर कंकाल की गुत्थी


पुलिस के अनुसार मृतक आष्टा के शासकीय स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था. वो अपनी नई बाइक से 11 नवंबर की शाम 4 बजे घर से निकला था. तलाशने के बाद भी पता नहीं चला, तो 12 नवंबर को परिजनों ने आष्टा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

सीहोर। जिले के इछावर थाने के अंतर्गत आने वाले फांगिया गांव में मिले अज्ञात नर कंकाल की शिनाख्त आष्टा के 14 वर्षीय लड़के के रूप में हुई है. पुलिस उसकी बाइक और मोबाइल की तलाश कर रही है. फांगिया जोड़ के नजदीक जंगल से पुलिस को नर कंकाल मिला था. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भोपाल भेजा गया. इसी दौरान इछावर पुलिस को पता चला कि आष्टा निवासी पवन जायसवाल उम्र 14 साल गुमशुदा है. उसके आधार पर लखन के परिजन को पुलिस इछावर लेकर पहुंची, जहां परिजन ने कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त की.

पुलिस ने सुलझाई जंगल में मिले नर कंकाल की गुत्थी


पुलिस के अनुसार मृतक आष्टा के शासकीय स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था. वो अपनी नई बाइक से 11 नवंबर की शाम 4 बजे घर से निकला था. तलाशने के बाद भी पता नहीं चला, तो 12 नवंबर को परिजनों ने आष्टा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.

Intro:सीहोर-जंगल में मिले कंकाल की हुई शिनाख्त, आष्टा का निकला छात्र, एएसपी ने की पुष्टि,

बाईट- समीर यादव, एडिशनल एसपी,

सीहोर-जिले के इछावर थाना अंतर्गत आने वाले फांगिया गांव में मिले अज्ञात नर कंकाल की शिनाख्त आष्टा के 14 वर्षीय बालक के रूप में हुई है। पुलिस अब उसकी बाइक, मोबाइल को तलाश करने के साथ घटना को किसने अंजाम दिया, उनका पता लगाने में जुटी है।

Body:पुलिस के अनुसार इछावर थाना अंतर्गत 16 नवंबर को इछावर से 14 किमी दूर फांगिया जोड़ के नजदीक जंगल से पुलिस ने नर कंकाल बरामद किया था। जिसे पीएम के लिए भोपाल भेजा था। उसके बाद से ही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी। इसी दौरान इछावर पुलिस को पता चला कि आष्टा निवासी पवन जायसवाल (14) पिता लखन गुमशुदा है। उस आधार पर लखन के परिजन को पुलिस इछावर लेकर पहुंची। जहां परिजन ने कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त की है।

पुलिस की माने तो मृतक आष्टा के शासकीय स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था। वह नई बाइक से 11 नवंबर की शाम 4 बजे घर से निकला था। उसी दिन शाम 5 बजे पिता लखनसिंह से बात होने के बाद मोबाइल बंद हो गया था। तलाशने के बाद भी पता नहीं चला तो 12 नवंबर को परिजन ने आष्टा थाना में गुमशुदगी का मामला कायम कराया था। पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.