सीहोर। इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में युवती की गला रेत कर हत्या करने वाले आरोपी सागर सोनी ने सीहोर जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस हादसे के बाद जिला जेल में हड़कंप मच गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. घटना की सूचना पर एसपी जेल अधीक्षक सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
एकतरफा प्यार में हुई थी ट्रेन में युवती की हत्या! मामले पर मिले CCTV फुटेज, आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार एक जून की रात को इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में अपनी प्रेमिका मुस्कान हाड़ा की गला रेत कर हत्या करने वाले भोपाल निवासी सागर सोनी ने सोमवार को जिला जेल में टी शर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. जब जेल कर्मचारियों ने देखा तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद आरोपी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.