सीहोर। शहर के इंग्लिशपुरा इलाके में प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें चार लोगों ने घर में घुसकर एक महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट की. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फरियादी सुमन वर्मा ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र पाटीदार और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये है मारपीट की वजह
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, उसके पति जीवन वर्मा और धर्मेंद्र पाटीदार दोनों अच्छे दोस्त थे और दोनों के बीच पैसों का लेनदेन होता था. जीवन वर्मा की मौते के बाद सुमन वर्मा अपनी बेटी के साथ मकान में अकेली रहने लगी. अचानक धर्मेंद्र पाटीदार अपने तीन दोस्तों के साथ सुमन के घर आया और उससे मकान खाली करने को कहा. विरोध करने पर आरोपी धर्मेंद्र और उसके तीन दोस्तों ने सुमन और उसकी बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी.
कोतवाली टीआई मनोज मिश्रा ने बताया कि, आरोपी धर्मेंद्र पाटीदार और सुमन वर्मा के बीच प्रापर्टी को लेकर विवाद है. जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पाटीदार और उसके साले समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.