ETV Bharat / state

अजीज कुरैशी को कांग्रेस ने दिलाया याद, हमने ही राज्यपाल बनाया था, बीजेपी बोली-आंतरिक कलह से पार्टी का हो रहा सूपड़ा साफ - राहुल और प्रियंका गांधी में पॉलिटिकली मैच्योरिटी नहीं

पूर्व राज्यपाल ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को पॉलिटिकल अनमैच्योर बताया है. उनके इस बयान के बाद से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की अभी लीडरशिप के लिए उम्र नहीं है.

former governor aziz qureshi
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 12:05 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 10:06 PM IST

सीहोर। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है. पूर्व राज्यपाल का कहना है कि राहुल और प्रियंका में अभी पॉलिटिकल मैच्योरिटी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की अभी लीडरशिप के लिए उम्र नहीं है.

पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी


राहुल और प्रियंका गांधी में पॉलिटिकली मैच्योरिटी नहीं
बता दें कि उत्तर प्रदेश और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में पॉलिटिकल मैच्योरिटी आनी थी वो पूरी तरह से नहीं आई है. उनके आसपास जो लोग जमा हैं. उन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ अपने स्वार्थ से मतलब है. उन्होंने आगे कहा कि आज के हालात में उत्तर प्रदेश में बीजेपी अगर नहीं हारती है तो पूरा मुल्क तबाह हो जाएगा.

कांग्रेस में मौकापरस्त, अवसरवादी और पूंजीवादी लोगों का कब्जा
दरअसल, पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेस में चल रही सियासी हलचल को लेकर कहा कि आजादी से पहले कांग्रेस पार्टी एक मंदिर की तरह थी. इसमें लोग अपना सर्व बलिदान करने के लिए आते थे. लोग अपना सब कुछ आजादी की राह में कुर्बान करने के लिए पार्टी में शिद्दत से काम करते थे. उनके ही परिश्रम और मेहनत से आज हमने आजादी हासिल की है. उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्य से आजादी के बाद उस मंदिर में पूंजीवादी सूदखोर लोग घुस गए. टिकट और मंत्रिमंडल बिकने लगे, जिन लोगों ने कुर्बानी दी वह लोग बेक ग्राउंड में चले गए और उनकी जगह मौकापरस्त अवसरवादी पूंजीवादी लोगों ने कब्जा कर लिया.

हमने ही राज्यपाल बनाया था

कांग्रेस का असली नेतृत्व पड़ा कमजोर
कुरैशी ने आगे कहा कि कांग्रेस का जो असली नेतृत्व था. वह कमजोर पड़ गया. जो लोग आए उनमें इतनी क्षमता नहीं थी कि हमारी परंपराओं को बनाए रखें. राजीव गांधी की मृत्यु और इंदिरा गांधी की हत्या के बाद से पार्टी कमजोर होती चली गई. वहीं सोनिया गांधी के लगातार बीमार रहने से भी पार्टी पर असर पड़ रहा है.

कांग्रेस के पास संगठन की कमी
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए कुरैशी ने कहा कि 'दोनों नेतो जो लीडरशिप कर रहे हैं, उसका कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन अभी उनकी इतनी उम्र नही है. उनमें जो पॉलिटिकली मैच्योरिटी आनी थी. वो पूरी तरह से नही आई है. उनके आसपास जो लोग जमा हैं उन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई मतलब नहीं है. उन लोगों को सिर्फ अपने स्वार्थ से मतलब है. अपने स्वार्थ के लिए वह उन्हें मिस गाइड करते हैं. गलत जानकारियां देते हैं. आज कांग्रेस के पास संगठन की कमी है.'

आंतरिक कलह से पार्टी का हो रहा सूपड़ा साफ

उपचुनाव दंगलः भाजपा में शामिल हुईं कांग्रेस नेता सुलोचना रावत, अब जोबट में खिलाएंगी कमल

यूपी के चुनाव को लेकर क्या बोले
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, 'आज के हालात में उत्तर प्रदेश में बीजेपी अगर नहीं हारती है, तो पूरा मुल्क तबाह हो जाएगा. हमें अखिलेश यादव को अधिक से अधिक समर्थन देना चाहिए.'

'कांग्रेस ने राज्यपाल बनाया, अब ऐसे बयान'

कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान का कहना है कि कांग्रेस ने उन्हें राज्यपाल बनाया और अब अजीज कुरैशी इस तरह के बयान दे रहे हैं . ये दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन मामला अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ा होने की वजह से कांग्रेस ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है.

बीजेपी ने कही ये बात
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयान का बीजेपी ने समर्थन किया है. बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का कहना है कि कांग्रेस आपसी कलह से जूझ रही है, और जिस तरह से लगातार कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है. उससे तो यही समझ आता है की गांधी परिवार पार्टी के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए सोचता है. इन नेताओं की अरिपक्वता का नतीजा आप कांग्रेस शासित राज्यों में देख रहे हैं.

सीहोर। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया है. पूर्व राज्यपाल का कहना है कि राहुल और प्रियंका में अभी पॉलिटिकल मैच्योरिटी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की अभी लीडरशिप के लिए उम्र नहीं है.

पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी


राहुल और प्रियंका गांधी में पॉलिटिकली मैच्योरिटी नहीं
बता दें कि उत्तर प्रदेश और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में पॉलिटिकल मैच्योरिटी आनी थी वो पूरी तरह से नहीं आई है. उनके आसपास जो लोग जमा हैं. उन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई मतलब नहीं है. उन्हें सिर्फ अपने स्वार्थ से मतलब है. उन्होंने आगे कहा कि आज के हालात में उत्तर प्रदेश में बीजेपी अगर नहीं हारती है तो पूरा मुल्क तबाह हो जाएगा.

कांग्रेस में मौकापरस्त, अवसरवादी और पूंजीवादी लोगों का कब्जा
दरअसल, पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेस में चल रही सियासी हलचल को लेकर कहा कि आजादी से पहले कांग्रेस पार्टी एक मंदिर की तरह थी. इसमें लोग अपना सर्व बलिदान करने के लिए आते थे. लोग अपना सब कुछ आजादी की राह में कुर्बान करने के लिए पार्टी में शिद्दत से काम करते थे. उनके ही परिश्रम और मेहनत से आज हमने आजादी हासिल की है. उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्य से आजादी के बाद उस मंदिर में पूंजीवादी सूदखोर लोग घुस गए. टिकट और मंत्रिमंडल बिकने लगे, जिन लोगों ने कुर्बानी दी वह लोग बेक ग्राउंड में चले गए और उनकी जगह मौकापरस्त अवसरवादी पूंजीवादी लोगों ने कब्जा कर लिया.

हमने ही राज्यपाल बनाया था

कांग्रेस का असली नेतृत्व पड़ा कमजोर
कुरैशी ने आगे कहा कि कांग्रेस का जो असली नेतृत्व था. वह कमजोर पड़ गया. जो लोग आए उनमें इतनी क्षमता नहीं थी कि हमारी परंपराओं को बनाए रखें. राजीव गांधी की मृत्यु और इंदिरा गांधी की हत्या के बाद से पार्टी कमजोर होती चली गई. वहीं सोनिया गांधी के लगातार बीमार रहने से भी पार्टी पर असर पड़ रहा है.

कांग्रेस के पास संगठन की कमी
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए कुरैशी ने कहा कि 'दोनों नेतो जो लीडरशिप कर रहे हैं, उसका कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन अभी उनकी इतनी उम्र नही है. उनमें जो पॉलिटिकली मैच्योरिटी आनी थी. वो पूरी तरह से नही आई है. उनके आसपास जो लोग जमा हैं उन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई मतलब नहीं है. उन लोगों को सिर्फ अपने स्वार्थ से मतलब है. अपने स्वार्थ के लिए वह उन्हें मिस गाइड करते हैं. गलत जानकारियां देते हैं. आज कांग्रेस के पास संगठन की कमी है.'

आंतरिक कलह से पार्टी का हो रहा सूपड़ा साफ

उपचुनाव दंगलः भाजपा में शामिल हुईं कांग्रेस नेता सुलोचना रावत, अब जोबट में खिलाएंगी कमल

यूपी के चुनाव को लेकर क्या बोले
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, 'आज के हालात में उत्तर प्रदेश में बीजेपी अगर नहीं हारती है, तो पूरा मुल्क तबाह हो जाएगा. हमें अखिलेश यादव को अधिक से अधिक समर्थन देना चाहिए.'

'कांग्रेस ने राज्यपाल बनाया, अब ऐसे बयान'

कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान का कहना है कि कांग्रेस ने उन्हें राज्यपाल बनाया और अब अजीज कुरैशी इस तरह के बयान दे रहे हैं . ये दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन मामला अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ा होने की वजह से कांग्रेस ज्यादा कुछ बोलने से बच रही है.

बीजेपी ने कही ये बात
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयान का बीजेपी ने समर्थन किया है. बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का कहना है कि कांग्रेस आपसी कलह से जूझ रही है, और जिस तरह से लगातार कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है. उससे तो यही समझ आता है की गांधी परिवार पार्टी के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए सोचता है. इन नेताओं की अरिपक्वता का नतीजा आप कांग्रेस शासित राज्यों में देख रहे हैं.

Last Updated : Oct 3, 2021, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.