सीहोर। मछुआरों ने सहकारिता विभाग द्वारा प्राथमिक मछुआ सहकारी समिति मर्यादित फूडरा पर की जा रही रजिस्ट्रेशन समाप्ती की कार्रवाई को रोकने और तालाब को मछली पालन के लिए समिति को आंवटित कराए जाने की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही मदद की गुहार लगाई है.
मर्यादित फूडरा सहकारी समिति को मछली पालन के लिए चार वर्ष पहले तालाब आवंटित किया गया था, लेकिन अचानक समिति के अध्यक्ष मांगीलाल को हटा दिया गया. समिति के सदस्यों को भी दरकिनार कर समिति की कमान प्रशासनिक अधिकारी को सौंप दी गई. कर्मचारियों ने समिति का आय और व्यय का हिसाब नहीं रखा. समिति के चुनाव भी नहीं कराए गए, जिसका खामियाजा अब समिति से जुड़े मछुआरों को भुगतना पड़ रहा है.
सहकारिता विभाग बीते दस सालों का लेखा मांग रहा है, मगर समिति सदस्यों के पास हिसाब उपलब्ध ही नहीं है, जिसके बाद सहकारिता विभाग द्वारा समिति का रजिस्ट्रेशन समाप्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है. समिति भंग होते ही 25 मछुआ परिवार बेरोजगार हो जाएंगे.