सीहोर। मध्य प्रदेश में मंत्रियों की जुबान फिसलती जा रही है. प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तुलना बाबर के सेनापति शेरशाह से कर डाली है. सीहोर में फसल बीमा राशि को लेकर आयोजित कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में अगर किसी ने काम किया है वो या तो शेरशाह सूरी ने किया है या फिर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया है.
फिसली वित्त मंत्री की जुबान
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सड़कों को लेकर कहा कि देश-प्रदेश में सड़कों का जो जाल बिछाया गया है उसकी शुरुआत दिवगंत अटलबिहारी वाजपेयी ने की थी. पूर्व पीएम ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के जरिए गांव-गांव को सड़कों से जोड़ा. आगे वित्त मंत्री ने कहा कि स्व. अटल जी से पहले देश में सड़कें बनाने का काम शेरशाह सूरी ने किया था. उसी दिशा में कई काम हुए, जैसे किसान क्रेडिट कार्ड योजना साथ ही सारी नदियों को जोड़ने की योजना बनाई. वित्त मंत्री सीहोर के मंडी प्रांगण में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में अपनी बात कह रहे थे. इसी दौरान उन्होंने यह विवादास्पद बयान दे डाला.
-
उसका असली नाम फ़रीद खाँ था….
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज तक अटलजी की तुलना कई लोगों से हुई,पहली बार ऐसी तुलना भाजपा के मंत्री ने ही की है…
यह तो सही है कि प्रदेश का मंत्रीमंडल किसी नगीने से कम नही है लेकिन अबकी बार आबकारी विभाग जिसके अंतर्गत शराब आती है , उस विभाग के मंत्री ने यह बयान दिया है….
">उसका असली नाम फ़रीद खाँ था….
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 12, 2022
आज तक अटलजी की तुलना कई लोगों से हुई,पहली बार ऐसी तुलना भाजपा के मंत्री ने ही की है…
यह तो सही है कि प्रदेश का मंत्रीमंडल किसी नगीने से कम नही है लेकिन अबकी बार आबकारी विभाग जिसके अंतर्गत शराब आती है , उस विभाग के मंत्री ने यह बयान दिया है….उसका असली नाम फ़रीद खाँ था….
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 12, 2022
आज तक अटलजी की तुलना कई लोगों से हुई,पहली बार ऐसी तुलना भाजपा के मंत्री ने ही की है…
यह तो सही है कि प्रदेश का मंत्रीमंडल किसी नगीने से कम नही है लेकिन अबकी बार आबकारी विभाग जिसके अंतर्गत शराब आती है , उस विभाग के मंत्री ने यह बयान दिया है….
कांग्रेस ने ली चुटकी
कांग्रेस ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के इस बयान पर चुटकी ली है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर मंत्री देवड़ा का बयान ट्वीट करते हुए लिखा कि शिवराज सरकार का पूरा का पूरा मंत्रिमंडल किसी नगीने से कम नहीं है. नरेंद्र सलूजा ने कहा कि शेरशाह सूरी बाबर का सैनिक था, जिसे बाबर ने पदोन्नत कर सेनापति बनाया था और उसका असली नाम फरीद खां था.
महबूबा मुफ्ती के हिजाब वाले बयान पर मंत्री तोमर का पलटवार, सबका साथ सबका विकास में यकीन रखती है भाजपा
सीएम की भूलें नसीहत
प्रदेश के मंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नसीहत के बाद भी विवादास्पद बयान दे रहे हैं. बीते दिनों ही प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने हिजाब को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि हिजाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है. इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने सभी मंत्रियों को ऐसे बयानों से बचने की नसीहत भी दी थी, लेकिन सीएम शिवराज की नसीहत को भूल अब वित्त मंत्री ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है.