सीहोर। मंडी स्थित साइलो गेहूं खरीदी केंद्र पर उपज बेचने आए किसानों की लंबी कतार लग रही है. यहां पर गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्राली की तीन से चार किलोमीटर लंबी लाइन लग रही है. किसानों का तो दो दिन बाद भी नंबर नहीं आ रहा है. उपज बेचने के लिए किसान कतार में लगे हुए है. मंडी प्रशासन की ओर से किसानों के लिए पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं तपती दोपहर में किसान उपज बेचने के लिए परेशान होते नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार साइलो केंद्र पर गेहूं खरीदी शुरू की गई है लेकिन यहां किसान परेशान होते नजर आ रहे हैं. जिन किसानों को एसएमएस के जरिए बुलाया जा रहा है उनका दो दिन बाद भी नंबर नहीं आ रहा है. किसान तपती दोपहरी में परेशान होते नजर आ रहे हैं. यहां किसानों की ट्रैक्टर ट्राली की उपज से भरी करीब 2 से 3 किलोमीटर लंबी लाइन लग रही है.