सीहोर/मंडला। सीहोर जिले के ग्राम टिटोरा में रहने वाले किसान परिवार का बेटा डीएसपी पद पर चयनित हो गया है. बेटे के डीएसपी बनने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और सभी लोग बेटे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. टिटोरा में रहने वाले किसान परिवार का बेटा आशुतोष त्यागी महज 25 वर्ष की उम्र में डीएसपी के पद पर चयनित हो गया. आशुतोष त्यागी ने बताया कि उनके डीएसपी बनने का पूरा श्रेय परिवार को जाता है. उनके दादा, पिता और चाचा ने कड़ी मेहनत करके उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया.
अभी कृषि विस्तार अधिकारी हैं : आशुतोष का कहना है कि डेढ़ साल पहले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर भी उनका चयन हो गया था. इस पर वह सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं. आशुतोष के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा ग्राम में ग्रहण करने के बाद सीहोर जिला मुख्यालय पर भी स्कूली शिक्षा ली. उसके बाद बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने के लिए इंदौर के कॉलेज में दाखिला लिया और परिवार की प्रेरणा से शुरू से ही पीएससी की तैयारी लगातार करने लगे. आज डीएसपी के पद पर चयन हो गया है. इसमें पूरे परिवार का हाथ है.
ALSO READ : |
मंडला के आनंद राय भी बने डीएसपी : मंडला जिले के नैनपुर विकासखंड के ग्राम सालीवाड़ा के एक किसान परिवार से आनंद राय ने एमपीपीएससी परीक्षा पास की. अब उनका चयन DSP पद के लिए चयनित हुए है. आनंद ने अपने परिवार बल्कि नैनपुर का नाम रोशन किया है. आनंद राय के पिता सुशील राय किसान हैं. वह एक छोटे से ग्राम सालीवाड़ा के निवासी हैं. आनंद राय की प्रारम्भिक शिक्षा ग्राम के ही स्कूल में हुई और फिर नैनपुर के सरस्वती शिशु मंदिर से माध्यमिक व उच्चतर शिक्षा हासिल की. फिर इंदौर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर MPPSC की परीक्षा पास कर DSP पद के लिए चयनित हुए. आनंद राय सामान्य किसान परिवार से 3 बहनो में इकलौते भाई हैं. आनंद का कहना है कि नियमित पढ़ाई और थोड़ी सी कोचिंग के बाद मैंने यह मुकाम हासिल किया.