सीहोर। कोरोना संकट के बीच शादियों का दौर भी शुरू हुआ है. हालांकि प्रशासन महज 20 लोगों को ही शादी में आने की अनुमति दे रहा है. ताकि सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे और काम भी न रुके. आष्टा में सादगी के साथ एक साथ दो बेटियों ने सात फेरे लिए. इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए पूरी एहतियात बरती गई.
सीहोर जिले के आष्टा के अलीपुर निवासी केसर सिंह विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी दोनों बेटियों की शादी पहले से तय थी. धूमधाम से दोनों बेटियों को विदा करने की पूरी तैयारियां थी. लेकिन लॉकडाउन से मायूसी तो हुई. लेकिन मुहूर्त के हिसाब से शादी तय समय में ही की गई. न बैंड बाजा, न बारात और न ही धूम-धड़ाका. बस सादगी के दूल्हा-दुल्हन ने मॉस्क पहनकर शादी की रस्में पूरी की. इस विवाह में दूल्हा-दुल्हन बनें दोनों जोड़े अनुराधा-पंकज, निखिल-शिवानी ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया. दोनों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.