सीहोर। देश भर में कोरोना के चलते लॉकडाउन है, जिसका असर किसानों पर भी पड़ रहा है. इस बीच सीहोर में एक किसान ने अनोखा प्रयोग किया है. किसान ने रवि के सीजन में सोयाबीन की खेती की है, जिससे बेमौसम सोयाबीन की अच्छी फसल हुई है. जिससे बंपर पैदावार का अनुमान है.
जिले के ग्वालटोली निवासी किसान घनश्याम यादव ने अनूठा प्रयोग करते हुए सोयाबीन की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है, जबकि ये मौसम गेहूं की खेती का है. घनश्याम बताते हैं कि उन्होंने अपने खेत में 6 एकड़ में गेहूं की बोवनी करने की बजाय सोयाबीन की खेती की है, जिसका नतीजा ये हुआ कि सोयाबीन की बहुत अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है.
पूरे खेत मे बहुत ही कम समय में सोयाबीन लहराने लगा है, ये अनूठा प्रयोग जानने और बेमौसम सोयाबीन की फसल देखने के लिए आसपास के किसान भी रोजाना पहुंच रहे हैं.