सीहोर। जिले के विजयपुर के ल्होसिघानी गांव में खेत पर काम करते समय सांप के काटने से किसान की मौत का मामला सामने आया है. जहां खेत में काम करते वक्त किसान को सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं विजयपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार ल्होसिघानी निवासी जगन्नाथ (45) पुत्र बाबू धाकड़ खेत पर घास काट रहा था. तभी अचानक उसका पैर सांप पर पड़ गया और सांप ने उसे पैर में काट लिया, जब परिजनों को इस बारे में पता चला तो वह उसे झाड़फूंक के लिए पास के गांव में ले गए. लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.
जिसके बाद परिजन उसे विजयपुर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया हैं और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. बताया गया कि मृतक की चार लड़कियां और एक लड़का है जिसमें दो लड़कियों की शादी हो गई है.