ETV Bharat / state

सीएम के गृह जिले में मनाया गया पीएम का जन्मदिन, दिव्यांगों को दी गईं व्हीलचेयर

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 7:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 वां जन्मदिन सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में भी मनाया गया. रेहटी में जनपद पंचायत बुदनी और बीजेपी मंडल द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 70 दिव्यांगों को व्हीलचेयर और कान की मशीन का वितरण किया गया.

PM Modi's birthday celebrated in Budni
बुदनी में मना पीएम मोदी का जन्मदिन

सीहोर। कुछ समय पहले बुदनी में सामाजिक न्याय विभाग की ओर से एलिनको कंपनी द्वारा दिव्यांगों और कान की मशीन वाले हितग्राहियों को चिन्हित किया गया था. उसी का वितरण कार्यक्रम आज भाजपा मंडल सलकनपुर द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया. जिसमें 70 चिन्हित दिव्यांगों को व्हीलचेयर और कान की मशीन का वितरण किया गया.

बुदनी में मना पीएम मोदी का जन्मदिन

70 चिन्हित हितग्राहियों में से 27 हितग्राही इस कार्यक्रम में पहुचे थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और हितग्राही पहुंचे. मंच पर वरिष्ठ भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष प्रेम नरायण मीणा और जिला अध्यक्ष राजेश राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार भारत हित में काम किया जा रहा है. हम सब लोग गौरवशाली भारत के इतिहास की ओर बढ़ रहे हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सरकार द्वारा विकलांगों का ध्यान रखते हुए उन्हें व्हीलचेयर और कान के मशीन प्रदान की जा रही है. इसी कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को भी जमकर कोसा और कहा कि कांग्रेस सरकार ने लगातार राज किया. लेकिन कभी गरीबों के हितों की बात नहीं की. आज गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बनकर बैठा है, तो कांग्रेस की आंखों में चुभ रहा है. इसी के साथ मंडल सलकनपुर ने आबलीघाट पर 70 पौधों का रोपण किया गया.

सीहोर। कुछ समय पहले बुदनी में सामाजिक न्याय विभाग की ओर से एलिनको कंपनी द्वारा दिव्यांगों और कान की मशीन वाले हितग्राहियों को चिन्हित किया गया था. उसी का वितरण कार्यक्रम आज भाजपा मंडल सलकनपुर द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया. जिसमें 70 चिन्हित दिव्यांगों को व्हीलचेयर और कान की मशीन का वितरण किया गया.

बुदनी में मना पीएम मोदी का जन्मदिन

70 चिन्हित हितग्राहियों में से 27 हितग्राही इस कार्यक्रम में पहुचे थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और हितग्राही पहुंचे. मंच पर वरिष्ठ भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष प्रेम नरायण मीणा और जिला अध्यक्ष राजेश राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगातार भारत हित में काम किया जा रहा है. हम सब लोग गौरवशाली भारत के इतिहास की ओर बढ़ रहे हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सरकार द्वारा विकलांगों का ध्यान रखते हुए उन्हें व्हीलचेयर और कान के मशीन प्रदान की जा रही है. इसी कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को भी जमकर कोसा और कहा कि कांग्रेस सरकार ने लगातार राज किया. लेकिन कभी गरीबों के हितों की बात नहीं की. आज गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बनकर बैठा है, तो कांग्रेस की आंखों में चुभ रहा है. इसी के साथ मंडल सलकनपुर ने आबलीघाट पर 70 पौधों का रोपण किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.