सीहोर। कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा दौर चल रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला. कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ी संख्या में बुजुर्ग पहुंच रहे हैं.
कोरोना : 24 घंटे में संक्रमण के 18,599 नए मामले सामने आए, 97 लोगों की मौत
दूसरे दौर में 60 वर्ष से के ऊपर के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है. कलेक्टर अजय गुप्ता ने भी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वे आगे आएं और टीका लगवाएं, यह हमारी सुरक्षा के लिए है.