सीहोर। जिलें में अबतक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं है. ऐसी स्थिति में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह ने आने वाले समय में भी, जिला कोरोना से मुक्त रहे इसके लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई.
इसके साथ ही कुछ अन्य व्यवसायों को भी सशर्त खोलने की स्वीकृति देने पर भी विचार विमर्श किया गया. आने वाले ग्रीष्मकालीन मौसम में मुख्यत: ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पन्न होने वाले पेयजल संकट से निपटने के लिए नये बोर लगाने, प्राकृतिक जल स्त्रोतों को सुरक्षित रखने, तालाबों के गहरीकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजनाओं को सुचारु रखने की दिशा में किए जाने वाले आवश्यक उपायों पर भी चर्चा की गई साथ ही जनप्रतिनिधियों से सलाह भी ली.
कलेक्टर अजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अरुण कुमार विश्वकर्मा, सीहोर विधायक सुदेश राय, विधायक इछावर करण सिंह वर्मा, विधायक आष्टा श्घनाथ सिंह मालवीय, नगरपालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा, सहित धर्मगुरु और अन्य महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित रहे.