सीहोर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूरे प्रदेश में दिव्यांग और निशक्तजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसलिए जगह-जगह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन सीएम शिवराज के ही निर्वाचन क्षेत्र में दिव्यांगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.
डॉक्टर नए प्रमाणपत्र तो बना ही नहीं रहे हैं. इसके साथ ही जो दिव्यांग अपने प्रमाणपत्र को रिनूवल कराने आये उनको भी इलाज के लिए लिख रहे हैं. बुधनी में आयोजित हुए दिव्यांग शिविर में सीहोर से आए डॉक्टर खरे ने कई लोगों को इलाज कराने के लिए लिख दिया.
जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इसको लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है. लोगों ने डॉक्टर पर मानमानी करने का आरोप लगाया है.